सज्जन वर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल से कांग्रेस का चिन्ह हटाया

By : hashtagu, Last Updated : February 17, 2024 | 9:01 pm

भोपाल 17 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) के करीबियों में गिने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा (Former minister Sajjan Verma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल से कांग्रेस का चिन्ह हटा लिया है। वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट (Social media account) में हुए बदलाव ने दल-बदल की चर्चाओं को और हवा दे दी है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर पहले उनकी तस्वीर के साथ कांग्रेस का लोगो यानी हाथ का चिन्ह भी नजर आता था, मगर शनिवार को उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई निशान नजर नहीं आ रहा है। सिर्फ वर्मा की तस्वीर और एक तिरंगा ही नजर आ रहा है।

वर्मा की गिनती पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों में होती रही है और वह निमाड़ -मालवा इलाके के बड़े दलित नेता के तौर पर पहचाने जाते हैं। ज्ञात हो कि राज्य में इस समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र छिंदवाड़ा से सांसद नकुल नाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें जोरों पर हैं। इसी बीच सज्जन वर्मा द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कांग्रेस का चिन्ह हटाए जाने से सियासी गलियारों में कयासों का दौर जारी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन में ‘विकसित भारत, मोदी की गारंटी’ का राजनीतिक प्रस्ताव पेश

यह भी पढ़ें : Political Story : 400 पार ‘PM मोदी’ के दावे पर ‘इंडिया गठबंधन’ की उखड़तीं सांसें! मोदी सूनामी ‘लगाएगी’ हैट्रिक