वाराणसी : राहुल की यात्रा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौराहे का गंगाजल से किया शुद्धिकरण

By : hashtagu, Last Updated : February 17, 2024 | 9:11 pm

नई दिल्ली/वाराणसी, 17 फरवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का शनिवार को उत्तर प्रदेश में दूसरा दिन रहा। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में यात्रा शनिवार को वाराणसी पहुंची। उन्होंने यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन (Darshan of Baba Vishwanath)  किए।

  • इसके साथ ही राहुल गांधी ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जो शहर के गोलगड्डा इलाके से शुरू होकर मैदागिन, ज्ञानवापी, गोदौलिया होते हुए मंडुवाडीह तक गया। राहुल गांधी ने गोदौलिया में जनसभा को भी संबोधित किया।
  • राहुल गांधी की सभा के बाद भाजपा कार्यकर्ता कई चौराहों पर पहुंचे और उन्होंने 51 लीटर गंगा जल से उन जगहों को धोना शुरू किया। जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि वह इन सभी जगह का शुद्धिकरण कर रहे हैं क्योंकि यहां से राहुल गांधी गए हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगाजल डालकर सभी जगह को धोना शुरू किया और उन जगहों को साफ करने के बाद जमकर नारेबाजी भी की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गोदौलिया के नंदी चौराहे को 51 लीटर गंगाजल से धोया। कार्यकताओं का कहना है कि राहुल गांधी ने इस चौराहे को दूषित किया है। जिसकी सनातन पर कोई आस्था न हो, उसने यहां आकर चौराहे को दूषित किया है। लिहाजा, हमने इसे 51 लीटर गंगाजल से पवित्र किया है।

यह भी पढ़ें : सज्जन वर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट के प्रोफाइल से कांग्रेस का चिन्ह हटाया