नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (BJP national spokesperson Sudhanshu Trivedi) ने सैम पित्रोदा को कांग्रेस का थिंक टैंक (Congress think tank) बताते हुए आरोप लगाया है कि जिन्हें भारत की विरासत से नफरत है, वो भारतीयों की विरासत पर गिद्ध दृष्टि डालकर बैठे हैं।
भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि ये वो लोग हैं, जो अपनी पार्टी पर तो संपत्ति की तरह कब्जा करके बैठेंगे, लेकिन, भारत की विरासत से नफरत करने वाले इन लोगों की गिद्ध दृष्टि अब भारतीयों की विरासत पर भी पड़ गई है। उन्होंने कहा कि अब यह भी साफ हो गया है कि कांग्रेस की गारंटी क्या है, कांग्रेस की गारंटी लोगों की जान के साथ-साथ अब माल के भी खतरे में पड़ने की गारंटी है।
त्रिवेदी ने कहा कि खतरनाक इरादों से भरे हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र के संदर्भ में अब सब कुछ साफ हो गया है। कांग्रेस के अपदस्थ अध्यक्ष (राहुल गांधी) को विरासत में बोले गए सलाहकार ने जो कहा है, उससे हकीकत अब खुल कर सामने आ गई है।
उन्होंने इसे बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सेविंग बेस्ड इकॉनमी है। बचत हमारी अर्थव्यवस्था का बड़ा आधार है, दो पीढियां मेहनत करती है तो तीसरी पीढ़ी सुख पाती है और यह कांग्रेस अब उस तीसरी पीढ़ी के सुख-चैन को छीनना चाहती है। उन्होंने पूछा कि घोषणा पत्र में विदेश की तस्वीर लगाना और अब यह बयान, आखिर विदेश की कौन सी शक्तियां इनको प्रेरित कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि देश के लोगों से विरासत टैक्स लेने और उनकी संपत्ति छीनने के बाद ये देंगे किसको? उन घुसपैठियों को जिनके पास इस देश का होने का कोई रिकॉर्ड नहीं है, जो कोई कागज तक नहीं दिखाना चाहते हैं।
जयराम रमेश के सैम पित्रोदा के बयान से किनारा करने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में त्रिवेदी ने कहा कि अब इसमें बचाव की कोई गुंजाइश नहीं बची है चाहे ये जितनी भी सफाई दे दें। उन्होंने पूछा कि वे बताएं कि सैम पित्रोदा कांग्रेस के थिंक टैंक में हैं या नहीं?, वो राजीव गांधी के जमाने से कांग्रेस के पॉलिसी मेकर हैं या नहीं?, राहुल गांधी ने संपत्ति के सर्वे की बात कही है या नहीं? सैम पित्रोदा तो राहुल गांधी के बयान के ही अगले चरण के बारे में बोल रहे हैं। यह भारत में परिवार की व्यवस्था को तोड़ने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और यह सामान्य बात नहीं है। कांग्रेस ये बताए कि जिन ट्रस्टों में इनके नेता चेयरमैन हैं, उनके पास कितनी संपत्ति है और सबसे ज्यादा संपत्ति किस पार्टी के नेता के पास है।
कांग्रेस नेता उदित राज द्वारा सैम पित्रोदा के बयान का समर्थन करने के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस तो अब खुद ही हिट विकेट हो गई है। उदित राज तो कांग्रेस के प्रवक्ता भी हैं और लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार भी हैं। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार द्वारा मुस्लिमों को ओबीसी में शामिल करने की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा कर कांग्रेस मुस्लिम धार्मिक आस्थाओं का भी अपमान कर रही है या तो मुस्लिम उलेमा कह दें कि उनके यहां (मुस्लिम धर्म) भी जातियां होती है।
उन्होंने कहा कि यह खतरा कितना बड़ा है कि इंडी गठबंधन में शामिल बड़ी पार्टी – कम्युनिस्ट पार्टी भारत के परमाणु हथियारों को समाप्त करने की बात कर रही है और कांग्रेस लोगों के घर के अंदर के भंडार एवं संपत्ति को छीनने की बात कर रही है। आगे बहुत अंधेरा है और संभलकर चलना है। उन्हें उम्मीद है कि देश की विवेकपूर्ण जनता इन सभी मसलों पर गंभीरता से विचार करेगी।