नई दिल्ली। आज संसद में स्मृति ईरानी (Smriti Irani in Parliament) ने विपक्ष और कांग्रेस (Congress) पर हमला बोले हुए कहा, निशीकांत जी ने सही कहा, किसी को सेट करो तो किसी को भेंट करो। पूछना चाहती हूं, 1993 में मुद्रापोट में कांग्रेस की सरकार ने अडानी को जगह दी, तब प्रधानमंत्री कौन थे। कांग्रेस के थे। वित्तमंत्री कौन थे, मनमोहन सिंह थे। सभी शाेरगुल के बीच कहा,अडानी बोल रही हूं।
कहा, यूपीए के कार्यकाल में इन्होंने 72 हजार करोड़ का लोन दे दिया, क्यों दिया। राजस्थान में 60 हजार करोड़ से ज्यादा का समझौता कर लिया गहलोत जी के साथ, क्यों कर लिया। 20 हजार एकड़ जमीन ले ली, क्यूं किया। केरल में कांग्रेस की यूडीए सरकार के साथ पोर्ट का काम क्यों दिया। महाराष्ट्र में जब कांग्रेस के पास सत्ता थी तो कांग्रेस ने अडानी को पोर्ट का काम क्यों दिया। बंगाल में हल्दीया पोर्ट का काम अडानी को क्यों दिया।
इसके बाद सांसद स्मृति ईरानी ने ताली बजाकर बोलीं, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने अडानी को काम आदिवासियों ने मना किया फिर भी क्यों दिया। अब इसमें बेटा कितना सेट होगा, दमाद को कितना भेंट होगा, हम क्या जानें।
ये पूरा विवाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा परसा खनन परियोजना के लिए 841.538 हेक्टेयर वन भूमि की स्वीकृति दिए जाने के बाद शुरू हुआ था। राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति जारी की थी। हसदेव अरण्य क्षेत्र से बड़ी संख्या में आदिवासियों ने पदयात्रा निकाली थी। राज्य सरकार ने सरगुजा और सूरजपुर जिलों की 841.538 हेक्टेयर वन भूमि परसा खदान के लिए और सरगुजा जिले में पीईकेकेबी फेज-II खदान के लिए 1,136.328 हेक्टयर जमीन का इस्तेमाल गैर-वानिकी कार्य के लिए करने की अनुमति दे दी थी।
@RahulGandhi ने @gautam_adani और @BJP4India पर खूब तंज किया। @narendramodi सरकार में मंत्री @smritiirani ने सदन में पूछा है -“३६ गढ़ में अडानी को काम कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों ने मना किया फिर भी क्यूं दिया ?”
संयोग देखिए आज विश्व आदिवासी दिवस है।@thealokputul @alokshuklacg pic.twitter.com/WJ15F1AAIZ— Yagnyawalky Mishra (@yagnyawalky) August 9, 2023
यह भी पढ़ें : PM मोदी आज शाम ‘छत्तीसगढ़’ के BJP सांसदों से लेंगे फीडबैक! समझें ‘इसके’ सियासी तर्क