राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा, ‘मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं…’VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : February 5, 2024 | 6:02 pm
- पीएम मोदी ने कहा, “75वां गणतंत्र दिवस, इसके बाद संसद का नया भवन, सेंगोल की अगुवाई, ये सारे दृश्य अपने आप में बहुत ही प्रभावी थे।”
पीएम मोदी ने कहा, “मैं विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। उनके भाषण की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है। जनता जर्नादन तो ईश्वर का रूप होती है और आप लोग जिस तरह इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं ईश्वर रूपी जनता जनार्दन आपको जरूर आशीर्वाद देगी और आप जिस ऊंचाई पर हैं, उससे भी अधिक ऊंचाई पर जरूर पहुंचेंगे और अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेंगे।” बता दें कि संसद के बजट सत्र का आगाज 31 जनवरी को हुआ है, जो 9 फरवरी तक चलेगा।
जब परिवार पार्टी चलाता है, परिवार के लोगों को प्राथमिकता देता है, सारे निर्णय परिवार के लोग करते हैं, वो ‘परिवारवाद’ है। pic.twitter.com/AVuLkSnfN4
— Sambit Patra (@sambitswaraj) February 5, 2024
यह भी पढ़ें : कांग्रेस 10 सालों में विपक्ष का दायित्व भी ढंग से नहीं निभा पाई : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें :हेमंत सोरेन ने कहा- मेरी गिरफ्तारी लोकतंत्र का काला अध्याय, साजिश में राजभवन भी शामिल