रायपुर। बीजेपी छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी एवं बिहार सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन (Cabinet Minister Nitin Naveen) ने प्रेस वार्ता कर मोदी मैजिक किताब का विमोचन (Modi magic book released) किया और किताब में दिए यूपीए सरकार के 10 वर्ष एवं मोदी सरकार के 10 वर्षों के विभिन्न क्षेत्रों के आंकड़े मीडिया के सामने प्रस्तुत किए,नितिन नवीन ने कहा आंकड़ों से स्पष्ट है मोदी सरकार के 10 वर्षों में कांग्रेस के 55 वर्षों से ज्यादा का काम हुआ है भारत तेज रफ्तार से विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
नवीन ने कहा कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय नेता इन आंकड़ों पर चर्चा करने की हिम्मत नहीं दिखा सकता। नितिन नबीन ने कहा मोदी सरकार गरीबों की सरकार है नितिन ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि केवल 10 वर्षो में 2.86 करोड़ बिजली कलेक्शन,4 करोड़ लोगो को आवास,10 करोड़ लोगो को मुफ्त गैस,14 करोड़ लोगो को नल से जल,31 करोड़ से ज्यादा लोगो को 5 लाख का मुफ्त इलाज, 50 करोड़ लोगो को बैंक खाता,81 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन मिला है देश ने वाकई विकास की दिशा में एक लंबी छलांग लगाई है और सरकार ने गरीबों के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया है।श्री नबीन ने कहा मोदी मैजिक किताब कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगो के लिए एक आइना है इस कार्य के लिए मै अमित चिमनानी जी को बहुत बहुत बधाई देता हूं।
विभिन्न योजनाओं एवं अन्य मदों में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई है ।छत्तीसगढ़ राज्य को मोदी सरकार ने जो मदद दी है वो कांग्रेस से 5 गुना ज्यादा है।
★ यूपीए सरकार में 10 वर्षों में कुल कर संग्रह लगभग 68 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में लगभग 215 लाख करोड़। मोदी सरकार में 215% की वृद्धि।
★ यूपीए सरकार के 10 वर्षों में औसत मंहगाई दर 8 प्रतिशत, मोदी सरकार के कोविड की चुनौती के बावजूद 5 प्रतिशत ।
★ यूपीए सरकार में धान की एमएसपी 1310 रु प्रति क्विंटल, मोदी सरकार में 2183 प्रति क्विंटल ।
★ कांग्रेस सरकार में एमएसपी पर दालों की खरीद 1.52 एमएलटी, मोदी सरकार में 82.21 एमएलटी 54 गुना वृद्धि।
★ यूपीए सरकार के अंतिम बजट का आकार 16 लाख करोड़, मोदी सरकार के अंतिम बजट का आकार 48 लाख करोड़, तीन गुना की वृद्धि।
★ यूपीए सरकार ने 10 वर्षों में राज्यों को दिए 33 लाख करोड़, मोदी सरकार ने दिए 129 लाख करोड़, मोदी सरकार में 300 प्रतिशत की वृद्धि।
★ यूपीए सरकार में किसानों को धान खरीदी पर कुल भुगतान 4.4 लाख करोड़, मोदी सरकार में 12.18 लाख करोड़।
★ कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में औसत जीडीपी 6.81 प्रतिशत, मोदी सरकार में 7.13 प्रतिशत कोविड के वर्ष को छोड़कर।
★ यूपीए सरकार में 10 वर्षों के कुल पूंजीगत व्यय 12 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में 44 लाख करोड़ लगभग तीन गुना की वृद्धि।
★ यूपीए सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 99 लाख करोड़, मोदी सरकार के 10 वर्षों में निर्यात 235 लाख करोड़।
★ यूपीए सरकार में एमएसपी पर गेहूं खरीद पर किसानों को कुल भुगतान 2.2 लाख करोड़, मोदी सरकार में 5.4 लाख करोड़ ।
★ यूपीए के 55 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग 91,287 किमी, मोदी सरकार के 10 वर्षों में पहुंचा 146,145 किमी 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 54,858 किमी की वृद्धि।
★ कॉग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार में सड़क निर्माण की गति 12 किलोमीटर प्रतिदिन से बढ़कर 42.03 किमी हुई।
★ कांग्रेस सरकार की तुलना में विदेशी निवेश 304 बिलियन डॉलर से बढ़कर 629 डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंचा।
★ कॉन्ग्रेस सरकार की तुलना में हवाई अड्डे मोदी सरकार में 74 से 148 हुए।
★ मोदी सरकार में रेलवे लाइन निर्माण 1900 किमी से 9000 किलोमीटर एवं रेलवे लाइन विद्युतीकरण की 3 हजार किमी से 28 हजार किलोमीटर हुआ।
★ कांग्रेस सरकार में 7 लाख रु की आय पर लगने वाला लगभग 70 हजार का टैक्स मोदी सरकार में शून्य हुआ।
यह भी पढ़ें : उत्कल दिवस को लेकर विधायक व समाज के कद्दावर नेता पुरंदर मिश्रा ने कहा-भाजपा ने समाज को राजनीतिक रूप से स्थापित किया