कांग्रेस की नीति के खिलाफ छात्रों का ‘हल्ला बोल’, नुक्कड़ नाटक के जरिए दर्ज कराया विरोध
By : hashtagu, Last Updated : May 1, 2024 | 8:36 pm
प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने कहा कि भारत में अगर ऐसा होता है तो लोग देश में नहीं बल्कि विदेशों में निवेश करना पसंद करेंगे।
रामजी बाली ने बताया कि संपत्ति बंटवारे से संबंधित कांग्रेस की जो पॉलिसी है, वह है आपकी संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा सरकार अपने पास और 45 फीसदी संपत्ति आपके बच्चों के बीच जाएगी, यह सुनने में अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा वेनेजुएला में हुआ था और उसके बाद देश की हालत क्या हो गई, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है, पूरा देश कंगाल हो गया।
रामजी बाली ने कहा कि देश में अगर ऐसा होता है और अगर मैं अपने बच्चों के लिए कुछ जमा कर रहा हूं तो फिर क्यों करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा होता है तो फिर यहां इंडस्ट्री भी क्यों रहेगी? अगर उसके मालिक के मरने के बाद सरकार उसका 55 फीसदी पैसा ले लेगी तो फिर वह यहां इंडस्ट्री लगाने के बजाए कहीं और क्यों नहीं लगाएगा। सभी लोग अपना पैसा देश से बाहर के बैंक में जमा करने लगेंगे।
- रामजी बाली ने कहा कि देश के गरीब को सक्षम बनाना है, उन्हें भिखारी नहीं बनाना है कि कोई मेहनत करके पैसा कमाये और आप उसे लाकर बांट दो। देश में अगर ऐसा होता है तो कोई भी अमीर बनने के लिए मेहनत नहीं करेगा। अगर मुझे पता है कि मेरा कमाया हुआ पैसा मेरे बच्चों के लिए भी नहीं है तो मैं क्यों मेहनत करूंगा।
- प्रदर्शन में शामिल एक अन्य शख्स ने कहा कि इस नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करना हमारा मकसद है। यह कहीं से भी जायज नहीं है।
नुक्कड़ नाटक में शामिल एक युवक ने कहा कि राहुल गांधी ने जो कहा है कि वह सब कुछ एक समान करना चाहते हैं, इससे उस परिवार को तकलीफ होगी, जिसकी संपत्ति का 55 फीसदी हिस्सा किसी और को दे दिया जाएगा। वहीं, एक अन्य युवक ने कहा कि नाटक के जरिए हमने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है।
- सरोजनी नगर मार्केट में आयोजित नुक्कड़ नाटक को लेकर ओमदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है कि मरने के बाद आपकी संपत्ति पर सरकार का अधिकार होगा, ऐसा हमारे देश में नहीं होगा। हमें विकसित भारत बनाना है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की उपलब्धियां भी गिनाई।
यह भी पढ़ें : नितिन नबीन ने ‘कांग्रेस’ पर छोड़े सियासी तीर! करप्शन में ‘भूपेश बघेल’ के शागिर्द रहे ‘शिव डहरिया और चरणदास महंत’…!