कांग्रेस से भाजपा में आए ‘पूर्व विधायकों’ सहित दिग्गजों की सेना ‘हरियाणा’ की चुनावी रण में मचाएगी गदर
By : madhukar dubey, Last Updated : May 16, 2024 | 8:55 pm
- बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा (Former MLA Pramod Sharma), ओबीसी नेता डा.चौलेश्वर चंद्राकर, वाणी राव, अजय बंसल, कांकेर के पूर्व विधायक शिशुपाल सोरी, पूर्व अध्यक्ष महिला कांग्रेस अनिता रावते, चंद्रशेखर शुक्ला, अरुण सिंग, बिलासपुर जिला पंचायत अध्यक्ष , श्रीमती उषा पटेल, आलोक पांडेय, शंकर साहू, सुरेश यादव, सहित कई नेताओं को हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए प्रचार करने छत्तीसगढ़ से हरियाणा जाएंगे। मोदी की गारंटी चार सौ पार निश्चित ही भारत की जनता संकल्प के साथ पूरा करने का संकल्प लिया है।
बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा आज कांग्रेस अपने वजूद को बचाने के लिए जूझ रही है। क्योंकि कांग्रेस ने जहां पहले भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया है। अब कांग्रेस अपने झूठे न्याय पत्र के जरिए जनता को झांसा देने में जुटी है। लेकिन जनता जनार्दन इस पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुकी है। ऐसे में परिवारवाद की नींव की टिकी कांग्रेस और इसके इंडी गठबंधन के दलों के प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने जा रही है। क्योंकि जनता इनकी असली चेहरे को पहचान चुकी है।
- बीजेपी नेता चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा अभी तक बीते चरण के मतदन में जनता ने छत्तीसगढ़ के साथ देश की जनता ने मोदी जी को अपार जनसमर्थन दिया है। क्योंकि देश की जनता यह भी जान रही है कि एक आदिवासी के बेटे विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाकर इतिहास रच दिया है और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार जनता की उम्मीदों पर सौ फीसदी खरे उतरते हुए मात्र तीन से 4 महीने के अपने कार्यकाल में मोदी की अधिकांश गारंटी को पूरा कर दिया है, जो बीते पूर्ववर्ती सरकारों की अपेक्षा एक एतिहासिक रिकार्ड है। कहा-मोदी जी को पूरे देश में अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें : झारखंड में BJP के चुनावी ‘चक्रव्यूह’ की रचना में जुटे धरमलाल कौशिक! बना रहे ‘मोदी लहर’ को प्रचंड
यह भी पढ़ें : चुनावी रणभेरी : रांची लोकसभा में ‘संजय श्रीवास्तव’ ने भाजपा कार्यकर्ताओं में फूंके जीत के मंत्र
यह भी पढ़ें :चुनावी महायुद्ध के रण में गरजे पुरंदर मिश्रा! बोले, नवीन पटनायक का ‘ओडिशा’ में कुशासन का कीर्तिमान
यह भी पढ़ें :ओडिशा में चुनावी संग्राम : नेताम परिवारवाद की वजह से राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर
यह भी पढ़ें :संबित पात्रा संग पूर्व मंत्री ‘राजेश मूणत’ ने बनाई चुनावी रणनीति
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ में सियासी ‘तपिश’ बरकरार! BJP-कांग्रेस में ‘जुबानी जंग’ से चढ़ा पारा
यह भी पढ़ें :विष्णुदेव साय बोले, ओडिशा की ‘निष्क्रिय सरकार’ को बदलने का समय आ गया है