छत्तीसगढ़ पहुंचे देश के खुफिया चीफ! करेंगे हाईलेवल मिटिंग

छत्तीसगढ़ में सबसे तेज चल रहे नक्सल ऑपरेशन के बीच के देश के खुफिया चीफ तपन डेका के पहुंचने के अलग-अलग मायने लगाए जा रहे है

  • Written By:
  • Updated On - April 29, 2025 / 07:18 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सबसे तेज चल रहे नक्सल ऑपरेशन के बीच के देश के खुफिया चीफ तपन डेका (Intelligence chief Tapan Deka)  के पहुंचने के अलग-अलग मायने लगाए जा रहे हैं। इनका छत्तीसगढ़ दौरा (Chhattisgarh tour)  ऐसे मौके पर हुआ है, जब देश में आतंकी हमले की गूंज के बीच छत्तीसगढ़ में देश के सबसे बड़ नक्सल ऑपरेशन की चर्चा है।

प्रदेश के बीजापुर जिला के कुर्रेगुटा पहाड़ी पर बीते 8 दिनों से नक्सल ऑपरेशन जारी है और इस ऑपरेशन को छत्तीसगढ़ सहित तीन राज्य महाराष्ट्र और तेलंगाना के जवान अंजाम दे रहे हैं। ऑपरेशन में 10 हजार से अधिक जवान शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पहाड़ी पर छुपे हुए 1500 नक्सलियों को जवानों ने घेर रखा है। इस ऑपरेशन को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार अलर्ट है। इस बीच खुफिया चीफ का छत्तीसगढ़ दौरा होना बेहद अहम माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आईबी प्रमुख गुप्त रूप से एक हाईलेवल मीटिंग आलाधिकारियों की लेने वाले हैं। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है।