दिल्ली में पहली बार दिखाया गया ‘बस्तर नक्सल’ का खौफनाक चेहरा…
By : hashtagu, Last Updated : September 21, 2024 | 11:09 pm
- नक्सली आतंक से बुरी तरह प्रभावित इन ग्रामीणों ने अपने दर्दनाक अनुभवों के माध्यम से सरकार से अधिक मदद और समर्थन की मांग की। बस्तर के इन नागरिकों ने न केवल नक्सली हिंसा का सामना किया है, बल्कि उन्होंने अपने गाँवों में विकास की कमी और आधारभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता को भी लंबे समय तक झेला है।
सामाजिक विसंगति, आर्थिक अभाव और उस पर नक्सल हिंसा का दंश झेलने वाले इन आदिवासियों को ज्ञान के परिसर जे एन यू में कदम रखते ही अपमान का एक और कड़वा घूंट पीना पड़ा।
जब विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन आदिवासियों की बस को गेट पर ही रोक दिया। सवाल ये कि ऐसा करने से हासिल क्या हुआ ? नक्सली हिंसा में जिनके पैर कट गए वो बैसाखी के सहारे परिसर के अन्दर आए। जिनकी आंखें चली गई वे किसी और सहारे से परिसर में दाखिल हुए। नक्सली हिंसा से पीड़ित ये आदिवासी कोई हंगामा करने तो विश्विद्यालय में नहीं आये थे फिर ज्ञान के मंदिर में ऐसा व्यवहार क्यों ? नक्सली हिंसा से लड़ रहे सेना के जवानों की मौत पर जश्न मनाने वाले इस ज्ञान के परिसर में नक्सली हिंसा से उजड़ गए आदिवासियों के लिए लेस मात्र सहानुभूति का भाव क्यों नहीं है। भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा बुलंद करने वाले इस ज्ञान के परिसर को राष्ट्रवाद से इतनी घृणा क्यों।
- एक विदेशी माओ के नाम पर पूरे बस्तर को उजाड़ रहे इन माओवादियों से इतना प्रेम कि इन निरीह आदिवासियों को परिसर में भी प्रवेश देने पर आपत्ति ??
बहरहाल, इन आदिवासियों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश भी किया अपनी बात भी रखी और राष्ट्रवादी नारे भी लगाए और यह साफ़ संदेश भी दिया कि आतंक के इस अंधकार का अंत तय हो गया है अब शांति और समृद्धि का सूर्य उगने वाला है। पीड़ितों ने कहा कि बस्तर के विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
- हाल ही में शुरू की गई “नियद नेल्ला नार योजना” ने इस क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास को एक नई दिशा दी है। इस योजना के माध्यम से बस्तर के दूरदराज के इलाकों में सड़क, पानी, बिजली, और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधाएं पहुँचाने का काम हो रहा है, जिससे लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अवलम मारा ने 22 फरवरी 2017 को प्रेशर बम के विस्फोट में अपना बायां पैर गंवा दिया। अवलम जंगल में बाँस काटने के लिए गया था, जब यह हादसा हुआ। जैसे ही उसने बम पर पैर रखा, तेज धमाका हुआ और उसका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे ने उसे जीवनभर के लिए बैसाखी के सहारे जीने को मजबूर कर दिया।
- नारायणपुर जिले की 13 वर्षीय राधा सलाम 18 दिसंबर 2013 को माओवादी विस्फोट का शिकार हुई। राधा अपने चचेरे भाई के साथ खेलते हुए एक चमकदार वस्तु उठाने गई थी, जो दरअसल माओवादियों द्वारा लगाए गए बम का हिस्सा था। बम को उठाते ही धमाका हुआ, जिससे राधा ने अपनी एक आँख खो दी और उसके चेहरे पर गंभीर घाव हो गए। यह हादसा राधा और उसके परिवार के लिए बेहद कठिनाई पूर्ण साबित हुआ, क्योंकि उसकी माँ का पहले ही निधन हो चुका था और अब उसके पिता को उसकी देखभाल करनी पड़ रही है। दंतेवाड़ा की भीमे मरकाम, जो अपने परिवार का पालन-पोषण पशुपालन से कर रही थीं, 9 नवंबर 2016 को माओवादी IED धमाके की शिकार हो गईं। इस हादसे में उन्होंने अपना बायां पैर खो दिया। इस घटना ने उनके जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
17 मई 2010 को माओवादियों ने एक यात्री बस पर हमला किया, जिसमें 15 निर्दोष ग्रामीण मारे गए और 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सुकमा जिले के निवासी दुधी महादेव इस हमले में अपने दाहिने पैर से हाथ धो बैठे। इन कहानियों ने लोगों को झकझोर दिया और नक्सली हिंसा के अमानवीय चेहरे को उजागर किया। ये पहली सरकार है जिसने इस लाल आतंक के खात्मे की तारीख निर्धारित की है। क्योंकि सच केवल इतना है कि आर्थिक बराबरी और सामाजिक न्याय के नाम पर आदिवासियों को बहलाने वाला यह विचार अब आतंकवाद में परिवर्तित हो चुका है। इसका घिनौना चेहरा भी सामने आ गया है और अब इसके खात्मे का भी समय आ गया है।