लोकसभा चुनावी ‘युद्ध ‘का शंखनाद! ‘BJP-कांग्रेस’ ने उतारे सियासी योद्धा

विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी (Congress BJP) ने सियासी योद्धाओं की टीम उतार चुकी है।

  • Written By:
  • Updated On - January 20, 2024 / 08:45 PM IST

रायपुर। विधानसभा के बाद अब लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी (Congress BJP) ने सियासी योद्धाओं की टीम उतार चुकी है। इसके लिए बकायदा जहां बीजेपी ने लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) के प्रभारी नियुक्त किए हैं । वहीं कांग्रेस ने चुनाव रुम के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

गौरतलब है कि विधानसभा के चुनाव में बीजेपी अप्रत्याशित जीत हासिल करने के बाद अब लोकसभा की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत का प्लान तैयार कर लिया है। आज भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने लोकसभा चुनाव हेतु लोकसभा प्रभारी, सह प्रभारी, संयोजक एवं सहसंयोजकों की नियुक्ति की है। भारत में 18वीं लोकसभा के सदस्यों के चुनाव के लिए अप्रैल और मई 2024 तक लोकसभा चुनाव होने की उम्मीद है। लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है। पिछला लोकसभा चुनाव अप्रैल-मई 2019 में हुए थे।

नीचे जारी आदेश देखें

कांग्रेस वार रूम के चेयरमैन बने शैलेष नितिन त्रिवेदी

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार बैठकें कर रही है। इस बीच आज पार्टी ने चुनाव वार रूम के लिए पदाधिकारियों का गठन किया है।

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने नियुक्त किए प्रभारी और संयोजक