रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब लोकसभा का चुनावी दौर अपने अंतिम चरण में है। इसके बावजूद कांग्रेस में पार्टी छोड़ने का सिलसिला (Process of leaving the party in Congress) थमने का नाम नहीं ले रहा है। हो सकता है कि चुनाव के बाद भी कांग्रेस के लगभग 75 फीसदी कार्यकर्ता और पदाधिकारी या संगठन के लोग बीजेपी में शामिल (Join BJP) हाे जाए। इसके पीछे वजह है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सक्रिय कर रखा है। उनके ही चेहरे पर लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं। इसके चलते कांग्रेस में पूर्व की भांति गुटबाजी की वजह से कांग्रेस के पुराने दिग्गज और कार्यकर्ताओं का पार्टी से मोह भंग हो गया है। भाजपा का आरोप है कांग्रेस में भूपेश के खिलाफ करंट दौड़ रहा है। ऐसे में अगर सरसरी तौर पर भी निगाह डाला जाए तो हजारों लोगों ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
चुनावी हार के लिए कांग्रेस के बड़े-बड़े जिम्मेदारों ने कहा था, कि कांग्रेस गुटबाजी की वजह से सत्ता से बाहर हो गई। इसमें टिकट वितरण में लेकर पार्टी में फंड के गबन के आरोपों ने कांग्रेस बहुत ही बुरी तरह से डैमेज किया। टिकट नहीं पाने वाले पूर्व विधायक कांग्रेस के चुनाव हारने के लिए भूपेश बघेल और कांग्रेस में चल रही गुटबाजी को जिम्मेदार बताया था। इसके बाद कांग्रेस में पार्टी छोड़ने वालों की तादात बढ़ती ही चली गई, जो लोकसभा चुनाव के अंतिम दौर में भी जारी है।
कल ही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्त राधिका खेड़ा ने राजीव भवन में संचार विभाग के पदाधिकारी पर बतमीजी करने का आरोप लगाते हुए एक विडियो जारी कर दिया। इसके बाद तो राधिका जी ने अपनी भावनाएं सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर व्यक्त करती दिख रही हैं। ऐसे में आज भी यह कहा जा सकता है कांग्रेस में आपसी तालमेल की भारी कमी है। इसके चलते बीच-बीच में टाइम बम की तरह विवाद फूट रहे हैं। इससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में खासतौर पर बड़े नुकसान का अंदेशा है। क्योंकि बीजेपी कांग्रेस को हर मुद्दे पर बड़े ही आक्रामक तरीके से घेरती जा रही है। ऐसे में जाहिर है कि बीजेपी यहां की 11 की 11 लोकसभा की सीटों पर जीत हासिल कर लें। वैसे ये तो 4 जून को ही पता चल पाएगा।
यह भी पढ़ें : मंत्री केदार कश्यप ने कहा कांग्रेस की ‘राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा’ की करेंगे मदद
यह भी पढ़ें : भाजपा का सवाल : आखिर प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेता तक हर बार बघेल पर ही ठीकरा क्यों फोड़ रहे हैं?! राधिका खेड़ा विवाद पर