मोदी की कैबिनेट में छत्तीसगढ़ से ‘तोखन साहू’ बनेंगे मंत्री! चर्चा आया PMO से 52 सांसदों को कॉल! संभावित सूची वायरल
By : hashtagu, Last Updated : June 9, 2024 | 2:39 pm
स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। टीडीपी और जेडीयू से 2-2 और शिवसेना से एक कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कुल 8000 मेहमान शामिल हो सकते हैं। इनमें कई विदेशी मेहमान भी हैं।
इन नेताओं को आए फोन?
- अमित शाह बीजेपी
- राजनाथ सिंह बीजेपी
- नितिन गडकरी बीजेपी
- ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी
- शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
- पीयूष गोयल बीजेपी
- रक्षा खडसे बीजेपी
- जितेंद्र सिंह बीजेपी
- राव इंद्रजीत सिंह बीजेपी
- मनोहर लाल खट्टर बीजेपी
- मनसुख मंडाविया बीजेपी
- अश्विनी वैष्णव… बीजेपी
- शांतनु ठाकुर बीजेपी
- जी किशन रेड्डी बीजेपी
- हरदीप सिंह पुरी बीजेपी
- संजय बीजेपी
- शोभा करंदलाजे बीजेपी
- रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
- बीएल वर्मा बीजेपी
- किरेन रिजिजू बीजेपी
- अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी
- रवनीत सिंह बिट्टू बीजेपी
- सर्वानंद सोनोवाल बीजेपी
- शोभा करंदलाजे बीजेपी
- श्रीपद नाइक बीजेपी
- प्रहलाद जोशी बीजेपी
- निर्मला सीतारामन बीजेपी
- नित्यानंद राय बीजेपी
- कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी
- सीआर पाटिल बीजेपी
- पंकज चौधरी बीजेपी
- सुरेश गोपी बीजेपी
- सावित्री ठाकुर बीजेपी
- गिरिराज सिंह बीजेपी
- गजेंद्र सिंह शेखावत बीजेपी
- मुरलीधर मोहल बीजेपी
- अजय टमटा बीजेपी
- धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी
- हर्ष मल्होत्रा बीजेपी
- बीएल वर्मा बीजेपी
- तोखन साहू, बीजेपी
- प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे गुट)
- रामनाथ ठाकुर जेडीयू
- ललन सिंह जेडीयू
- मोहन नायडू टीडीपी
- पी चंद्रशेखर पेम्मासानी टीडीपी
- चिराग पासवान एलजेपी आर
- जीतनराम मांझी HAM
- जयंत चौधरी आरएलडी
- अनुप्रिया पटेल अपना दल (एस)
- चंद्र प्रकाश (झारखंड) आजसू
- एचडी कुमारस्वामी जेडी (एस)
- रामदास आठवले आरपीआई
यह भी पढ़ें : मानसून की इंट्री 2 से 3 दिन में! आज बारिश की संभावना
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कैबिनेट में ‘छत्तीसगढ़’ से मंत्री पद के दावेदार! पर अभी सिर्फ कायस
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की कैबिनेट में ‘छत्तीसगढ़’ से मंत्री पद के दावेदार! पर अभी सिर्फ कायस