बंगाल में मतदान से दो दिन पहले तृणमूल उम्मीदवार की पत्नी भाजपा में शामिल

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के रानाघाट में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान से महज दो दिन पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार

  • Written By:
  • Updated On - May 11, 2024 / 08:29 PM IST

कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नादिया जिले के रानाघाट में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान से महज दो दिन पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी की पत्नी स्वास्तिका माहेश्वरी भाजपा (Swastika Maheshwari BJP) में शामिल हो गईं।

  • माहेश्वरी का अपने पति के साथ तलाक का मुकदमा चल रहा है। उन्होंने भाजपा नेता और बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती की उपस्थिति में रानाघाट में पार्टी की एक रैली में भाजपा का दामन थामा।

इस मौके पर उन्होंने कहा, “मुकुट मणि अधिकारी के लिए वोट करने वाले उसी तरह ठगे जाएंगे जैसे मैं ठगी गई हूं।” पिछले साल अधिकारी से शादी करने वाली माहेश्वरी ने कुछ दिन पहले ही तलाक के लिए आवेदन किया है।

तृणमूल उम्मीदवार के रूप में अधिकारी का नामांकन विवादों में रहा है। वह 2021 में भाजपा के टिकट पर राणाघाट दक्षिण से विधायक बने थे, जो रानाघाट लोकसभा क्षेत्र की सात विधानसभा सीटों में से एक है।

इस साल के आरंभ में वह भाजपा छोड़कर तृणमूल में शामिल हो गये। भाजपा विधायक के तौर पर इस्तीफा देने से पहले ही तृणमूल कांग्रेस ने रानाघाट से उन्हें लोकसभा के लिए टिकट देने का घोषणा कर दी थी। विवाद बढ़ने पर पिछले महीने उन्होंने विधायकी से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें : झारखंड में चौथे चरण के चुनाव में अर्जुन मुंडा की प्रतिष्ठा दांव पर, सिंहभूम में दो महिला उम्मीदवारों के बीच कांटे का मुकाबला