डिप्टी CM विजय शर्मा के संवाद का अनूठा अंदाज! जब ‘किराएदाराें’ की सूचना वाले ऐप का खुद लिया फीडबैक…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : May 9, 2024 | 10:40 pm
- सिर्फ़ किरायेदार ही नही, और भी सुविधाएँ होंगी इस ऐप में । जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप की पायलट टेस्टिंग के लिए एक ज़िले में ट्रायल किया गया है । आज एक प्रस्तुतीकरण के दौरान माननीय उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा जी ने अचानक सॉफ्टवेर में उपलब्ध डेटा में से एक मोबाइल नंबर डायल किया और ख़ुद इसकी उपयोगिता का सत्यापन किया । अच्छा संवाद है । छत्तीसगढ़ की जनता जागरूक है । उसी अवसर का एक वीडियो मेरे द्वारा बनाया गया है ।
ये वीडियो पूरा देखियेगा ।
छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि एक ऐप के माध्यम से मकान मालिक सारे किराएदारों की सूचना सरकार के साथ साझा करे और पुलिस थाने जाकर काग़ज़ी ख़ानापूर्ति से बचे ।
सिर्फ़ किरायेदार ही नही, और भी सुविधाएँ होंगी इस ऐप में । जन सामान्य के लिए समर्पित इस ऐप… pic.twitter.com/fR8YnCfaHN
— Ujjwal Deepak (मोदी का परिवार) (@ujjwaldeepak) May 9, 2024
यह भी पढ़ें : डॉक्टर रमन सिंह ने कहा-‘राजनांदगांव’ में भूपेश बघेल करारी हार का सामना करने वाले हैं!
यह भी पढ़ें : डिप्टी अरुण साव ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर किया मैराथन प्रचार, 48 विधानसभा क्षेत्रों में की जनसभाएं