Video Story : ‘साठ हजारी जीत’ पर टेकराम को ‘डिप्टी CM विजय शर्मा’ ने पहनाई चरण पादुका!

वो वक्ता था, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का। उस समय चुनावी जंग में कवर्धा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी में जीत के लिए होड़ लगी थी।

  • Written By:
  • Updated On - December 31, 2023 / 04:38 PM IST

रायपुर। वो वक्ता था, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का। उस समय चुनावी जंग में कवर्धा विधानसभा में कांग्रेस और बीजेपी में जीत के लिए होड़ लगी थी। एक तरफ कांग्रेस के कद्दावर नेता मोहम्मद अकबर मैदान में थे, तो दूसरी ओर डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy CM Vijay Sharma)। इस चुनावी संघर्ष में सभी कांग्रेस उम्मीदवार को ही जीत के प्रबल दावेदार मान रहे थे। वहीं विजय शर्मा अपने सरल व्यवहार के चलते उनके समर्थन में जनता ने साथ दिया और विजय शर्मा ने मोहम्मद अकबर को करारी हार दी।

  • बहरहाल, इस इस चुनावी समर में विजय शर्मा की जीत में कुछ ऐसे भी समर्थक थे, जिन्हें विश्वास था कि वे मोहम्मद अकबर को भारी मतों से हराएंगे। वह भी साठ हजार मतों से। अगर नहीं हराए तो नंगे पैर ही चलेंगे। जीत मिलने के बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने खुद अपने हाथों से अपने समर्थक टेकराम को चरण पादुका (Charan Paduka to Tekram) पहनाया।

साथ ही अपने एक्स पोस्ट पर विडियो जारी करते हुए लिखा, टेकराम के संकल्प को सलाम…। खंडसरा के युवा साथी टेकराम वर्मा ने प्रण लिया था, की जब तक कवर्धा चुनाव में साठ हजारी की हार नहीं होगी तब तक मैं चरण पादुका नही पहनूंगा। आज जब मैं प्रवास के दौरान रेंगाखार पहुंचा तो मैंने स्वयं उसे चरण पादुका पहनाया।

यह भी पढ़ें : डोंगरगढ़ से भारत भ्रमण पर निकले मेहुल! सीएम से मिले