Viral Story : PSC पर ‘भूपेश’ की वो Headline! जिस पर BJP प्रवक्ता ‘श्रीवास और उज्जवल’ ने छेड़ा ‘मीम’ वार

कहते हैं कि वक्त-वक्त की बात है, आदमी नहीं, समय बलवान होता है। जनता का साथ मिलने का सही आंकलन करना किसी के बस की बात नहीं।

  • Written By:
  • Updated On - January 5, 2024 / 06:26 PM IST

रायपुर। कहते हैं कि वक्त-वक्त की बात है, आदमी नहीं, समय बलवान होता है। जनता का साथ मिलने का सही आंकलन करना किसी के बस की बात नहीं। लेकिन यहां छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार थी, तो उस समय पीएससी परीक्षा (CBI investigating PSC exam) के परिणामों को लेकर BJP ने सवाल खड़े किए थे। साथ इस परीक्षा को घोटाले का नाम दिया और चुनावी समर में इसे मुद्दा भी बनाया। क्योंकि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं में आक्रोश था। उन्हें यह लगा कि इस परीक्षा में पारदर्शिता नहीं बरती गई है। ऐसे में बीजेपी के दिग्गजों के साथ ही इस मुद्दे की आवाज बुलंद करने में बीजेपी के ‘दो सियासी रणबांकुरे’ थे, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और उज्जवल दीपक।

  • इन्होंने इस आंदोलन को पूरे प्रदेश के युवाओं को जगाने का काम किया। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इसकी लड़ाई लड़ी गई। बतौर सबूत वह सूची भी जारी की, जिसमें कांग्रेस के नेताओं और अधिकारियों के रिश्तेदार और बेटे-बेटियों के CGPSC की परीक्षा में सलेक्ट होने के नाम थे। जिन्हें मीडिया जगत ने भी उजागर किया। इसके बाद बीजेपी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया। उस दौरान तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश ने एक बयान दिया था, जो मीडिया में उसकी हेडलाइन सुर्खियां बनी थीं। जिसका शीर्षक था, न भाजपा आएगी, न ही पीएससी भर्ती की सीबीआई जांच होगी।

आज जब बीजेपी की सरकार बनी और अपने वादों के अनुरूप मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक में पीएससी परीक्षा की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लिया। इससे युवाओं में आस जगी है कि अब सच सामने आएगा। वैसे जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन सरकार के इस फैसले से बीजेपी के इस फैसले को लेकर युवाओं में एक उत्साह और उमंग है। वहीं एक बार फिर BJP के दो प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास और उज्जवल दीपक (Gaurishankar Srivas and Ujjwal Deepak) की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस पर सियासी ताना मारने के अंदाज में मींस बना डाले है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री के बयान के नीचे एक मींस वीडियो बनाए हैं। बीजेपी प्रवक्ता उज्जवल दीपक ने अपने एक्स पर ‘मीम’ डाले हैं। इसमें एक मशहूर गाने के बोले से भूपेश बघेल सरकार पर सियासी वार किए है। इसके बाेल हैं, किसी दिन ये भी तमाशा मुस्कुरा कर हम भी देखेंगे।