अयोघ्या। जहां श्रीराम वहां तो बजरंगबली का आना तो तय है। इस अकाट्य सत्य को आज सभी के सामने साबित हो गया है। राम मंदिर में रामलला (Ramlala in Ram temple) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी को शाम 5.30 बजे एक वानर कहीं से आया और मंदिर में घुस गया। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने तमाम तरीके से वानर को रोकने का प्रयास किया लेकिन बंदर ने अंतत भगवान राम (Monkey finally killed Lord Ram) की मूर्ति के पास तक पहुंचने में कामयाब रहा।
इस बात की जानकारी राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चपत राय ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। इस आशय का उन्होंने एक नोट भी इंस्टाग्राम में शेयर किया है। जिसमें कहा गया है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसा कि स्वयं हनुमान जी ही वानर के रूप में भगवान राम के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
उसके बाद 23 जनवरी को रामलला की मूर्ति के दर्शन के लिए सभी को अनुमति दी गई और सब के लिए दर्शन करने की अनुमति के बाद एक आश्चर्यजनक रूप से वाक्या हुआ।
यह भी पढ़ें : वाणिज्यिक कर विभाग में ‘बड़े पैमाने’ पर तबादला! मंत्री ‘OP चौधरी’ ने बताई बड़ी वजह