जब दूसरी जगह उतरा डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ का हेलीकॉप्टर! युवक से मांगे बाइक से लिफ्ट…VIDEO
By : hashtagu, Last Updated : April 19, 2024 | 5:24 pm

कवर्धा। जब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) का हेलीकाप्टर अपने निर्धारित स्थान के बजाय दूसरे स्थान पर उतरा। दरअसल उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने गृह क्षेत्र कवर्धा के दौरे पर थे। उनका चौपर पूर्व नियोजित स्थल न्यू पुलिस लाइन के हैलीपैड पर उतरना था।
- गृहमंत्री विजय शर्मा के लिए न्यू पुलिस लाईन हैलीपेड में सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे, लेकिन न्यू पुलिस लाइन के हैलीपेड (New Police Line Helipad) के बजाय उनका चौपर पीजी कालेज के हैलीपेड पहुंच गया। हालांकि गृहमंत्री ने लैंडिंग से पूछा कि क्या उन्हें फिर से न्यू पुलिस लाईन हैलीपेड ले जाये जाय, लेकिन गृहमंत्री ने पायलट को कहा, कि अगर यहां भी लैंडिंग करा दिया जाये, तो कोई दिक्कत नहीं। इसके बाद पीजी कालेज में ही गृहमंत्री के चौपर की लैंडिंग करा दी गयी।
पीजी कालेज में उस वक्त एक भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थी। जिसके बाद उप मुख्यमंत्री ने वहीं पास में खड़े एक युवक से बाइक में लिफ्ट ली और फिर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडेय के निवास पर पहुंचे। हालांकि बाद में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने सुरक्षा की चूक से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि कंफ्यूजन की स्थिति से ऐसी परिस्थिति निर्मित हुई। कवर्धा उनका घर है, इसलिए उन्हें कहीं भी उतार दिया जाये, वो हर जगह पर सुरक्षित हैं।
कवर्धा में गृहमंत्री की सुरक्षा में चूक, हैलीपैड की जगह उतार दिया दूसरी जगह, बाइक से बिना सुरक्षा के आना पड़ा @vijaysharmacg pic.twitter.com/fgDTfJyRDg
— NWNEWS24.COM (@newwaynews24) April 19, 2024
यह भी पढ़ें : 2 इंसानों की ‘जिंदगी’ भी पकी ‘बिरयानी’ सेंटर में! ये कैसी बेबसी….मालिक के ‘हुक्म’ पर कुर्बान ?
यह भी पढ़ें : विक्की कौशल ने कहा, ‘मैं और कैटरीना आज भी ज्यादा से ज्यादा समय एक साथ बिताते हैं’