आखिर क्यों ठनी ‘बारुद फैक्ट्री विस्फोट’ पर सियासी जंग! मजिस्ट्रियल जांच के बीच ‘कांग्रेस’ का बड़ा ऐलान
By : hashtagu, Last Updated : May 28, 2024 | 7:08 pm
- इन चार बिंदु पर होगी जांच
- दुर्घटना विस्फोट का कारण
- फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए गए सुरक्षात्मक उपायों का परीक्षण ,
- अनुज्ञप्ति, भंडारण उपयोग आदि का विवरण दुर्घटना विस्फोट के लिए यदि कोई त्रुटि लापरवाही है, तो उत्तरदायित्व का निर्धारण
अन्य कोई सुझाव या बिंदु जो जांच अधिकारी सम्मिलित करना आवश्यक समझे बता दें, इन चार बिंदुओं पर बेमेतरा जिला कलेक्टर ने 27 मई को आदेश जारी किया था। इस मामले में SDM पिंकी मनहर के नेतृत्व में 45 दिन के अंदर न्यायिक जांच पूरी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : दीपक बैज के ‘राग अलाप’ पर क्यों भड़के केदार कश्यप! सुना डाले खरीखोटी…VIDEO