सौरभ चंद्राकर के ‘छत्तीसगढ़’ आने पर क्या नेताओं की बढ़ेगी टेंशन…

छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप केस के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)  को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • Written By:
  • Updated On - October 13, 2024 / 01:11 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप केस (Mahadev satta app case) के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर (Saurabh Chandrakar)  को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो एक हफ्ते के अंदर उसे यूएई से भारत भी लाया जा सकता है. सौरभ पर करीब 5000 करोड़ रुपये के सट्टेबाजी का रैकेट चलाने का आरोप है. अब सौरभ की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में भी सियासत तेज हो गी है. माना जा रहा है कि सौरभ के भारत आने के बाद महादेव सट्टा एप के नेटवर्क को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. अब इस मामले में कई नेताओं और अधिकारी के नाम भी सामने आ सकते हैं।

मालूम हो कि ईडी महादेव सट्टा ऐप में मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ में भी ईडी ने लंबी कार्रवाई की थी. इस मामले में आरोपी चंद्रभूषण वर्मा, अभिषेक चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी को गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई थी. तो वहीं करीब 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।

कौन हैं सौरभ चंद्राकर

मालूम हो कि सौरभ चंद्राकर छत्तीसगढ़ के भिलाई इलाके का रहने वाला है. सौरभ कभी जूस की दुकान चलाता था. फिर देखते ही देखते सौरभ इंटरनेशनल सट्टाबाजी सिंडिकेट का सरगना बन गया. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. इतना ही नहीं सौरभ के साथी रवि उप्पल को भी दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है।

कई नेताओं के नाम आया था सामने

2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नाम समने आया था। EOW ने महादेव बेटिंग एप के मालिकों से 500 करोड़ से ज्यादा की प्रोटेक्शन मनी लेने के मामले में केस दर्ज किया था. भूपेश बघेल सहित कई लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया था। हालांकि भूपेश बघेल ने इन सभी आरोपों से इनकार कर दिया था. उनका कहना था कि इस मामले में जानबूझकर फंसाया जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया था कि बीजेपी के इशारे पर ईडी ने कार्रवाई की थी।

यह भी पढ़ें : गजब, 5 फर्जी इंस्पेक्टरों की ऐसी करतूत! अब पुलिस के चढ़े हत्थे