रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा (Lok Sabha in Chhattisgarh) का चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में पार्टियां सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक-दूसरे पर वार करने में जुटी हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपने एक्स एकाउंट (BJP has deleted its X account) पर एक कार्टून वार छेड़ दिया है। जहां बीजेपी ने लिखा है, क्या कांग्रेस बस्तर में इस बार फिर से ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ को ही प्रत्याशी बनाएगी?।
इसके पीछे वजह है कि राजनांदगांव भूपेश बघेल, महासमुंद ताम्रधव्ज साहू, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, जांजगीर चांपा से शिव डहरिया, रायपुर से विकास उपाध्याय को टिकट मिला है। अभी पांच सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है। बस्तर, कांकेर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा की सीटों पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषण करना बाकी है। जबकि बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर प्रत्याश्यिों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इस लिहाज से भी देखा जाए तो बीजेपी कांग्रेस से कई कदम आगे चल रही है। क्योंकि जहां बीजेपी के प्रत्याशी चुनावी प्रचार और जनसंपर्क में लगे हैं। वहीं कांग्रेस की पांचों सीटों पर नामों की घोषणा होना बाकी है। इससे जाहिर तौर पर फर्क पड़ेगा।
कोरबा वासी सावधान 🚨
पिकनिक मनाने सैलानी आए हैं ।
तुम तो ठहरे परदेसी , साथ क्या निभाओगे 😉
Translate post
https://twitter.com/BJP4CGState/status/1769023317644877845/photo/1
Then: भारत था लाचार!
Now: भारत बना 'मोदी का परिवार'! 🇮🇳 pic.twitter.com/MQW6Qm7IWT
— Vijay sharma (मोदी का परिवार) (@vijaysharmacg) March 15, 2024
क्या कांग्रेस बस्तर में इस बार फिर से 'धर्मांतरण स्पेशलिस्ट' को ही प्रत्याशी बनाएगी? pic.twitter.com/RaEu3w3h6s
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 16, 2024
कोरबा वासी सावधान 🚨
पिकनिक मनाने सैलानी आए हैं ।
तुम तो ठहरे परदेसी , साथ क्या निभाओगे 😉 pic.twitter.com/SBiHKy7IXL
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 16, 2024
गौ सेवक साधराम की हत्या हुई तो भाजपा क़े नेता इसलिए मौन थे क्योंकि उस समय कोई चुनाव नहीं था। pic.twitter.com/on8UFAo3g9
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 16, 2024
सावधान बस्तर 🚨
धरा बेच देंगे , गगन बेच देंगे
कली बेच देंगे ,सुमन बेच देंगे
जागो भारतवासी वासी ,
सत्ता के पुजारी वतन बेच देंगे। pic.twitter.com/RsBbO2c2Dj
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) March 16, 2024
यह भी पढ़ें : Political Story : छत्तीसगढ़ 11 सीटें’… से अबकी बार ‘मोदी 400’ पार! यहां हर लोस चुनाव में BJP भारी…
यह भी पढ़ें : Press Conference : छत्तीसगढ़ में 11 लोस सीटों पर 3 चरण में होगा मतदान! निर्वाचन प्रक्रिया पूरा कराने का खाका तैयार