X Story : ‘BJP और कांग्रेस’ में छिड़ा पोस्टर वार! एक-दूसरे से ‘तीखे’ सवाल

छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में पार्टियां सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक-दूसरे पर वार करने में जुटी हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 17, 2024 / 06:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा (Lok Sabha in Chhattisgarh) का चुनावी बिगुल बज चुका है। ऐसे में पार्टियां सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर एक-दूसरे पर वार करने में जुटी हैं। ऐसे में बीजेपी ने अपने एक्स एकाउंट (BJP has deleted its X account) पर एक कार्टून वार छेड़ दिया है। जहां बीजेपी ने लिखा है, क्या कांग्रेस बस्तर में इस बार फिर से ‘धर्मांतरण स्पेशलिस्ट’ को ही प्रत्याशी बनाएगी?।

इसके पीछे वजह है कि राजनांदगांव भूपेश बघेल, महासमुंद ताम्रधव्ज साहू, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, जांजगीर चांपा से शिव डहरिया, रायपुर से विकास उपाध्याय को टिकट मिला है। अभी पांच सीटों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होना बाकी है। बस्तर, कांकेर, बिलासपुर, रायगढ़, सरगुजा की सीटों पर कांग्रेस को अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषण करना बाकी है। जबकि बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर प्रत्याश्यिों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इस लिहाज से भी देखा जाए तो बीजेपी कांग्रेस से कई कदम आगे चल रही है। क्योंकि जहां बीजेपी के प्रत्याशी चुनावी प्रचार और जनसंपर्क में लगे हैं। वहीं कांग्रेस की पांचों सीटों पर नामों की घोषणा होना बाकी है। इससे जाहिर तौर पर फर्क पड़ेगा।

  • बता दें, बीजेपी ने दुर्ग लोकसभा सीट से विजय बघेल, राजनांदगांव लोकसभा सीट से संतोष पांडेय, रायपुर लोकसभा सीट से बृजमोहन अग्रवाल, महासमुंद लोकसभा सीट से रुप कुमारी चौधरी,कांकेर लोकसभा सीट से भोजराज नाग, कोरबा लोकसभा सीट से सरोज पांडेय, सरगुजा लोकसभा सीट से चिंतामणि महाराज,जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से कमलेश जांगड़े,रायगढ़ लोकसभा सीट से राधेश्याम राठिया, बिलासपुर लोकसभा सीट से तोखन साहू, बस्तर लोकसभा सीट से महेश कश्यप को अपना प्रत्याशी बनाया है। वैसे कौन किस पर कितना भारी पड़ेगा, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बहरहाल, चुनावी जंग में मुद्दों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया है।

कोरबा वासी सावधान 🚨

पिकनिक मनाने सैलानी आए हैं ।

तुम तो ठहरे परदेसी , साथ क्या निभाओगे 😉
Translate post

https://twitter.com/BJP4CGState/status/1769023317644877845/photo/1

यह भी पढ़ें : Political Story : छत्तीसगढ़ 11 सीटें’… से अबकी बार ‘मोदी 400’ पार! यहां हर लोस चुनाव में BJP भारी…

यह भी पढ़ें : Press Conference : छत्तीसगढ़ में 11 लोस सीटों पर 3 चरण में होगा मतदान! निर्वाचन प्रक्रिया पूरा कराने का खाका तैयार