रायपुर में Virat Kohli ने जड़ा 53वां ODI शतक, भारत ने संभाली कमान

By : hashtagu, Last Updated : December 3, 2025 | 4:52 pm

India Vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपना 53वां ODI शतक जड़ दिया. यह उनके लगातार दूसरे मैच में शतक है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 84वीं सदी भी मिली.

क्वार्टर पर भारत को शुरुआती झटका लगा जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल केवल 62 रन पर पवेलियन लौट गए, लेकिन विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला. तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 195 रन की जोड़ी बनाई, जिसमें गायकवाड़ ने 105 रन की शानदार पारी खेली. कोहली ने अपनी पारी में 102 रन बनाए और लंबा ऑन पर फील्डर को कैच दे बैठे.

कोहली ने ODI में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसमें उनके बाद सचिन तेंदुलकर 51 टेस्ट शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इस शानदार पारियों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने मजबूती से लक्ष्य रखा.