बेंगलुरु ने राजस्थान को 112 रन से पीटा, पांचवें स्थान पर पहुंचा

By : hashtagu, Last Updated : May 14, 2023 | 7:24 pm

जयपुर, 14 मई (आईएएनएस)| कप्तान फाफ डुप्लेसी (55) और ग्लेन मैक्सवेल (54) के शानदार अर्धशतकों तथा वेन पार्नेल (10 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के घातक प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को रविवार को आईपीएल मुकाबले में 112 रन के बड़े अंतर से हराकर तालिका में छठी जीत के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

बेंगलुरु (Royal Challengers)  ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान को 10.3 ओवर में मात्र 59 रन पर ढेर कर दिया। राजस्थान की 13 मैचों में यह सातवीं हार है और वह 12 अंकों के साथ तालिका में छठे स्थान पर है।

राजस्थान ने आईपीएल (IPL) में यह तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया। पहली पारी के खत्म होने के बाद यह आसार जरूर लगाए गए थे कि पिच थोड़ी धीमी होगी लेकिन यह भी कहा जा रहा था कि बेंगलुरु ने जो स्कोर खड़ा किया है, वह काफी नहीं होगा लेकिन बेंगलुरु के गेंदबाजों ने जिस तरह की शानदार गेंदबाजी की वह तारीफ योग्य है। पहले मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल ने शुरूआती झटके दिए और उसके बाद स्पिनरों ने बाकी का काम पूरा कर दिया। 112 रनों की यह जीत बेंगलुरु के लिए दो अंक तो जरूर देगी लेकिन उसके साथ ही उनके नेट रन रेट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

राजस्थान की बल्लेबाजी का यह आलम रहा कि उसके दो बल्लेबाज ही दहाई की संख्या में पहुंच सके। शिमरॉन हेटमायर ने चार छक्कों के साथ 35 और जो रुट ने 10 रन बनाये। पार्नेल ने 10 रन पर तीन विकेट और सिराज ने 10 रन पर एक विकेट लिया जबकि माइकल ब्रेसवेल को 16 रन पर दो, कर्ण शर्मा को 19 रन पर दो और ग्लेन मैक्सवेल को तीन रन पर एक विकेट मिला।

इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 19 गेंदों में एक चौके के सहारे 18 रन बनाकर आउट हो गए। बेंगलुरु का पहला विकेट 50 के स्कोर पर गिरा। कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।

डुप्लेसी और मैक्सवेल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। डुप्लेसी ने 44 गेंदों पर 55 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 33 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

बेंगलुरु ने फिर एक रन के अंतराल में तीन विकेट गंवाए। डुप्लेसी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने के बाद लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 16वें ओवर में तीन गेंदों के अंतराल में महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक को आउट कर दिया। लोमरोर ने एक रन बनाया जबकि कार्तिक का खाता नहीं खुला। मैक्सवल पांचवें बल्लेबाज के रूप में 137 के स्कोर पर आउट हुए।

अनुज रावत ने 11 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 29 रन बनाकर बेंगलुरु को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। माइकल ब्रेसवेल नौ रन पर नाबाद रहे।

बेंगलुरु ने एक धीमी शुरूआत की लेकिन मैक्सवेल और कप्तान फाफ ने मोर्चा संभाला और विकेट नहीं गिरने दिया, दोनों बल्लेबाजों के अर्धशतक से बेंगलुरु की स्थिति और मजबूत हुई हालांकि उतनी गति से रन नहीं आ पाए जितने की दरकार थी, अंत में अनुज रावत की विस्फोटक पारी के चलते आरसीबी 170 के पार पहुंच गई।

रावत ने पारी की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका उड़ाया।