तेल अवीव, 12 फरवरी (आईएएनएस)। इजराइली (Israeli) सुरक्षाबलों ने गाजा पट्टी के अल अमल अस्पताल से हमास के 20 आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, इस मामले में इजराइली सुरक्षाबलों ने बयान जारी कर कहा, ”यह सभी हमास आतंकी अस्पताल में छुपे हुए थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, गिरफ्तारी के दौरान अस्पताल के किसी भी काम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं हुई।”
इजराइली सुरक्षाबलों ने कहा, ”इससे यह साफ साबित होता है कि हमास आतंकी अस्पताल को हमला करने के लिए अपने अड्डा के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।”
सुरक्षाबलों ने कहा, ”अस्पतालकर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर सर्च ऑपरेशन किया गया। हालांकि, सर्च ऑपरेशन शुरू करने से पहले ही सैनिकों को निर्देश दे दिया गया था कि वो अपनी कार्रवाई के दौरान किसी भी मरीज, मेडिकल टीम, आम नागरिक और चिकित्सकीय उपकरण को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाए।”
सेना ने अपने बयान में कहा, ”हमास आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सैनिकों ने अस्पताल प्रबंधकों को दर्जनों ऑक्सीजन टैंक और अतिरिक्त चिकित्सकीय उपकरण महुैया कराए, ताकि उन्हें आगामी दिनों में किसी भी प्रकार की दुश्वारियों का सामना ना करना पड़े।”