गाजा में 7 अक्टूबर से अब तक 28,985 फिलिस्तीनी मारे गए : स्वास्थ्य मंत्रालय

By : hashtagu, Last Updated : February 19, 2024 | 11:52 am

नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)। गाजा (Gaza) स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में इजरायली बमबारी के दौरान फिलिस्तीनी क्षेत्र में कम से कम 28,985 लोग मारे गए हैं।

मंत्रालय ने कहा, “पिछले 24 घंटों में कुल 127 लोगों की मौत हो गई और 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 68,883 लोग घायल हुए हैं।”

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था, जिसमें करीब 1400 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया गया था।

तब से इजरायल फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर लगातार बमबारी कर रहा है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने दोनों अलग-अलग गुटों के बीच युद्धविराम का आह्वान किया है।