ईरान के सरकारी टीवी पर लाइव थीं महिला एंकर, इजरायल ने कर दी बमबारी — बड़ा धमाका, एंकर सहमी

By : hashtagu, Last Updated : June 16, 2025 | 10:50 pm

तेहरान: ईरान और इजरायल (Israel) के बीच जारी तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर इजरायल ने ईरान पर बड़ा हवाई हमला किया है। इजरायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान में उस वक्त बमबारी की जब ईरान का सरकारी टेलीविजन चैनल लाइव प्रसारण कर रहा था। हमले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें महिला एंकर लाइव शो कर रही होती हैं, तभी जोरदार धमाका होता है और वो घबरा जाती हैं। बताया गया है कि सेंट्रल ईरान के कई इलाकों में भी बमबारी की गई है। इस हमले में कुछ पत्रकारों की मौत की भी खबर है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला एंकर ईरान के सरकारी चैनल पर लाइव थीं। तभी अचानक तेज धमाका होता है, जिससे वो बुरी तरह घबरा जाती हैं और स्टूडियो से हट जाती हैं। कैमरे में धूल और धुएं का गुबार दिखाई देता है। हालांकि कुछ समय बाद एंकर सहर इमामी सुरक्षित रूप से एक अन्य स्टूडियो से गेस्ट के तौर पर लाइव प्रसारण में वापस जुड़ती हैं।

ईरान की इजरायल को कड़ी चेतावनी
हमले के बाद ईरान ने इजरायल को सख्त चेतावनी दी है। ईरान ने इजरायली नागरिकों से N12 और Now14 चैनलों के मुख्यालय को तुरंत खाली करने को कहा है। बताया गया है कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने पहले ही ईरान में रेडियो और टीवी प्रसारण बंद करने की चेतावनी दी थी और उसी के बाद यह हमला हुआ। अब ईरान ने भी इजरायली मीडिया संस्थानों को निशाने पर लेने की बात कही है।

ईरान का दावा: 224 नागरिकों की मौत
ईरान का आरोप है कि इजरायल ने उत्तर-पूर्वी ईरान में रिहायशी इलाकों पर हमला किया है। इन हमलों में अब तक 224 आम नागरिकों की जान जा चुकी है जबकि सैंकड़ों घायल हुए हैं।

ईरान से बाहर जाने की हो रही है कोशिश
ईरान में बिगड़ते हालात के बीच पुर्तगाल, फिलीपींस, फिनलैंड समेत कई देशों के नागरिक अस्तारा बॉर्डर से अजरबैजान की राजधानी बाकू पहुंच रहे हैं ताकि वहां से फ्लाइट लेकर अपने देशों को लौट सकें।

इजरायल का दावा: बड़ी संख्या में मिसाइलें नष्ट कीं
इजरायल का कहना है कि उसने ईरान में कई जगहों पर बड़े स्तर पर बमबारी की है और सतह से सतह पर मार करने वाली ईरानी मिसाइलों का एक-तिहाई हिस्सा तबाह कर दिया है।

तेल अवीव में भारी नुकसान, 24 की मौत
दूसरी ओर, ईरान के जवाबी हमलों से इजरायल को भी भारी नुकसान हुआ है। तेल अवीव में मिसाइल हमलों से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा घायल हैं। ईरानी हमलों में बेनेई ब्राक इलाके में भी काफी तबाही हुई है। बड़ी संख्या में इमारतें और वाहन नष्ट हो गए हैं।