गर्मी के कारण बदला स्कूलों का समय, छत्तीसगढ़ में आज से खुले स्कूल, बच्चों का मिठाई से स्वागत

By : hashtagu, Last Updated : June 16, 2025 | 3:09 pm

School Timings: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। 17 जून से स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चलेंगी। यह व्यवस्था अस्थायी है और 23 जून से स्कूलों का समय फिर से सामान्य कर दिया जाएगा। प्रदेश में आज यानी 16 जून से समर वेकेशन के बाद स्कूल दोबारा खुल गए हैं। कई जगहों पर पहले दिन शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया और बच्चों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

राजधानी रायपुर के जेएन पांडे स्कूल सहित बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, दुर्ग, भिलाई समेत अन्य जिलों में भी बच्चों के स्वागत की तैयारियां की गईं। शिक्षक बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्कूल में प्रवेश करा रहे हैं। रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल ने बताया कि 18 जून को ब्लॉक स्तर पर और 20 जून को जिला स्तर पर शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।

राज्य सरकार ने दावा किया है कि अब प्रदेश में कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं है। सरकार पिछले कुछ महीनों से स्कूलों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया में जुटी थी। पहले राज्य में 212 प्राथमिक और 48 पूर्व माध्यमिक शालाएं ऐसी थीं जिनमें कोई शिक्षक नहीं था। इसके अलावा 6872 प्राथमिक शालाएं और 255 पूर्व माध्यमिक शालाएं सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे चल रही थीं। अब इनमें सुधार किया गया है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 211 ऐसे स्कूल थे जहां छात्र एक भी नहीं थे लेकिन शिक्षक तैनात थे। साथ ही 166 स्कूलों को मर्ज किया गया है, जिनमें से 133 ग्रामीण इलाके के थे जहां 10 से कम छात्र थे, और 33 स्कूल शहरी क्षेत्र के थे जिनमें छात्रों की संख्या 30 से कम थी।