आम भारतीय भी भेज रहे तुर्की में मदद, राजदूत बोले थैंक यू इंडिया
By : hashtagu, Last Updated : February 13, 2023 | 1:26 pm
तुर्की में आए भीषण भूकंप के बाद भारत वहां ऑपरेशन दोस्त चला रहा है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। अब भारत के आमलोग भी तुर्की की मदद के लिए आगे आए हैं। इसी कड़ी में तुर्की एयरलाइन्स का एक विमान भारतीयों द्वारा दान की गई सामग्री के साथ तुर्की रवाना हुआ है। खुद भारत में तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने ये जानकारी दी है।
फिरात सुनेल ने ट्वीट कर बताया कि भारतीयों द्वारा दिए गए इमरजेंसी दान को लेकर तुर्की एयरलाइन्स की एक और फ्लाइट रास्ते में है। उन्होंने बताया कि तुर्की एयरलाइन्स भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में रोज इस तरह की मदद फ्री में पहुंचा रही है।
तुर्की के राजदूत फिरात सुनेल ने आगे लिखा कि ‘थैंक यू इंडिया’ प्रत्येक तंबू, कंबल या स्लीपिंग बैग सैकड़ों हजारों भूकंप पीड़ितों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
गौरतलब है कि तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूंकप में होने वाली मौतों की संख्या करीब 34,000 हो चुकी है। भूकंप से तबाह तुर्की और सीरिया में लोगों की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन दोस्त लॉन्च किया है। अब तक भारत ने मलबे से खुदाई करने और बचे लोगों को खोजने के लिए खोज-बचाव टीमों को भेजा है। इसके साथ ही जरूरी चिकित्सा आपूर्ति के साथ ही कई मेडिकल टीमों को भी भेजा गया है।