पाकिस्तान में रेलवे ट्रैक के पास धमाके से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतरीं, आठ घायल
By : madhukar dubey, Last Updated : January 20, 2023 | 5:10 pm
इस बीच, डिप्टी कमिश्नर समीउल्लाह ने भी घटना की पुष्टि की और कहा कि यह एक रिमोट-कंट्रोल विस्फोट था जिससे ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गईं। बचाव दलों को मौके पर भेज दिया गया है। हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक घटना पर बयान जारी नहीं किया है।
गौरतलब है कि बीते साल 25 दिसंबर को बलूचिस्तान में आतंकवाद की विभिन्न घटनाओं में एक कप्तान सहित छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 17 लोग घायल हो गए। सेना के मीडिया विंग ने कहा था कि सुरक्षाबलों के प्रमुख दल के करीब एक आईईडी धमाका हुआ था। बयान में आगे कहा गया है कि हमले में शामिल संदिग्धों को पकड़ने के लिए इलाके में अभियान जारी है।
एक अन्य बयान में आईएसपीआर ने कहा था कि झोब के सांबाजा इलाके में आतंकवादियों के खिलाफ एक अभियान में एक सुरक्षाकर्मी मारा गया था और दो जवान घायल हुए थे। वहीं जवानों ने एक आतंकवादी को भी ढेर कर दिया था।