ईरान में ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा, ग्रैंड अयातुल्ला ने कहा – अल्लाह के दुश्मन हैं

फतवे में कहा गया है कि यदि कोई मुसलमान इस्लामी हितों की रक्षा करते हुए नुकसान झेलता है, तो उसे “अल्लाह की राह का योद्धा” माना जाएगा और उसे परलोक में उसका इनाम मिलेगा।

  • Written By:
  • Publish Date - June 30, 2025 / 10:43 AM IST

तेहरान: ईरान के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु ग्रैंड अयातुल्ला नसेर माकारेम शिराजी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया है। उन्होंने दोनों नेताओं को “अल्लाह का दुश्मन” करार देते हुए कहा कि जो इस्लामी गणराज्य के नेतृत्व को धमकाते हैं, वे “मोहरेब” (अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाला) हैं।

मेहर न्यूज एजेंसी के अनुसार, अयातुल्ला माकारेम ने अपने फतवे में दुनिया भर के मुस्लिमों से आह्वान किया कि वे अमेरिका और इजरायल के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा, “जो कोई भी मुस्लिम नेतृत्व को धमकी देता है, वह इस्लाम के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है और उस पर सख्त कार्रवाई जायज़ है।”

ईरानी कानून के अनुसार, “मोहरेब” व्यक्ति को फांसी, सूली पर चढ़ाने, अंग काटने या देश निकाले की सजा दी जा सकती है।

 अमेरिका-इजरायल बनाम ईरान

यह फतवा उस समय आया है जब 13 जून को शुरू हुए 12-दिवसीय संघर्ष के बाद एक सीजफायर लागू हुआ है। इस युद्ध में:

  • इजरायल ने ईरान की तीन प्रमुख परमाणु सुविधाओं और सैन्य ठिकानों पर हमला किया।

  • ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए।

  • जवाब में ईरान ने इजरायली शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

  • अमेरिका ने ईरान की परमाणु गतिविधियों को रोकने के नाम पर सीधे युद्ध में प्रवेश किया और तीन परमाणु स्थलों पर बमबारी की।

  • इसके बाद ईरान ने कतर स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला किया।

हालांकि, अब दोनों पक्षों के बीच संघर्ष रुका हुआ है और सीजफायर लागू है, लेकिन तनाव बरकरार है।

फतवे का संदेश

फतवे में कहा गया है कि यदि कोई मुसलमान इस्लामी हितों की रक्षा करते हुए नुकसान झेलता है, तो उसे “अल्लाह की राह का योद्धा” माना जाएगा और उसे परलोक में उसका इनाम मिलेगा।