गाजा सीमा पर इजराइली सेना व फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच गोलीबारी

By : hashtagu, Last Updated : October 28, 2023 | 11:23 am

गाजा/यरूशलम, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। गाजा (Gaza) पट्टी सीमा पर इजराइली सेना और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हो रही है। इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने इलाके में जमीनी हमले की घोषणा की है। मीडिया ने यह जानकारी दी।

हमास की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि “हम बेत हनौन और ब्यूरिज के पूर्व में इजरइयली जमीनी घुसपैठ का सामना कर रहे हैं, और जमीन पर हिंसक झड़पें हो रही हैं।”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ब्यूरिज गाजा पट्टी के मध्य भाग में स्थित है, जबकि बीट हनौन फिलिस्तीनी एन्क्लेव के उत्तर-पश्चिम में है।

आईडीएफ के प्रवक्ता ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी से पुष्टि की कि ” जमीनी बल आज शाम अपनी जमीनी गतिविधियों का विस्तार कर रहे हैं।”

गाजा में प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ को बताया कि भारी इजराइली बमबारी जारी है, जबकि स्थानीय मीडिया ने बताया कि फिलिस्तीनी आतंकवादियों ने सीमा पर तैनात इजराइली टैंकों को निशाना बनाकर रॉकेट दागे।