गाजा समझौते पर बातचीत के लिए हमास, कतर की टीमें काहिरा पहुंचीं

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास (Palestinian terrorist group Hamas) और कतर की टीमें इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते

  • Written By:
  • Updated On - May 5, 2024 / 12:44 PM IST

काहिरा, 5 मई (आईएएनएस/डीपीए)। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास (Palestinian terrorist group Hamas) और कतर की टीमें इजरायल के साथ युद्धविराम और बंधक रिहाई समझौते (Mortgage release agreement) पर आगे की बातचीत के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचीं।

दोनों टीमें शनिवार को कतर से पहुंचीं। मिस्र के टेलीविजन स्टेशन अल-काहिरा न्यूज ने भी काहिरा में हमास प्रतिनिधिमंडल के आगमन की सूचना दी और समझौते तक पहुंचने के लिए बातचीत में महत्वपूर्ण प्रगति का हवाला दिया।

अल-काहिरा न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि बातचीत में शामिल मिस्र की सुरक्षा टीम कई विवादास्पद मुद्दों पर सर्वसम्मति के फॉर्मूले पर पहुंच गई है।

इस बीच, इजरायल कथित तौर पर काहिरा में एक टीम नहीं भेज रहा है। इजरायल के कान रेडियो ने एक सरकारी प्रतिनिधि के हवाले से शनिवार को बताया कि हमास द्वारा मौजूदा प्रस्तावित युद्धविराम समझौते पर प्रतिक्रिया के बाद ही एक प्रतिनिधिमंडल मिस्र भेजा जाएगा।

इजरायली अखबार हारेत्ज ने उच्च पदस्थ इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि अगर उग्रवादी संगठन पेश समझौते के मसौदे पर सहमत होता है तो देश हमास के साथ अप्रत्यक्ष बातचीत जारी रखने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भेजने की योजना बना रहा है।