हांगकांग हाईराइज अग्निकांड: 36 की मौत, 279 लोग लापता

अब तक 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन आशंका है कि कई लोग अब भी इमारतों में फंसे हो सकते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 27, 2025 / 12:18 AM IST

हांगकांग, ताई पो: हांगकांग) (Hongkong0के ताई पो इलाके में बुधवार को भीषण आग ने बड़ी दुर्घटना को जन्म दिया। यहां 5 से ज्यादा हाईराइज इमारतों में लगी आग ने देखते ही देखते पूरे परिसर को आग के गोले में बदल दिया। धुएं का घना गुबार आसमान में फैल गया और इलाके में भारी अफरातफरी मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 279 लोग अभी भी लापता हैं।

हांगकांग फायर ब्रिगेड के अनुसार, 9 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। अब तक 700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, लेकिन आशंका है कि कई लोग अब भी इमारतों में फंसे हो सकते हैं।

यह आग ताई पो स्थित एक बड़े हाउसिंग एस्टेट में लगी, जिसमें कुल 8 इमारतें, करीब 2,000 फ्लैट्स और 4,600 से अधिक निवासी हैं। इनमें बड़ी संख्या बुजुर्गों की भी है, जिससे राहत कार्य और जटिल हो गया है।

फायर विभाग और रेस्क्यू टीमें लगातार बचाव अभियान में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।