इमरान खान से जेल मुलाकात के बाद बहन का बड़ा बयान: मेंटली टॉर्चर, आरोप Asim Munir पर

उज़मा ने कहा कि इमरान लंबे समय से कोठरी में बंद हैं, दिनभर बाहर निकलने की अनुमति नहीं, बातचीत व मुलाकात बंद है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 2, 2025 / 10:28 PM IST

रावलपिंडी — मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को इमरान खान (Imran Khan) की बहन उज़मा खानुम को रावलपिंडी की Adiala Jail में उनसे मिलने की अनुमति दी गई। मुलाकात के बाद उजमा ने बताया कि इमरान खान “शारीरिक रूप से ठीक” हैं, लेकिन उन्होंने जेल में “मेंटल टॉर्चर” होने की बात कही।

उज़मा ने कहा कि इमरान लंबे समय से कोठरी में बंद हैं, दिनभर बाहर निकलने की अनुमति नहीं, बातचीत व मुलाकात बंद है। इमरान ने इस पूरी स्थिति के लिए पाकिस्तान के आर्मी चीफ असिम मुनीर को जिम्मेदार ठहराया है।

इस मुलाकात से पहले कई हफ्तों तक जेल प्रशासन ने परिवार और पार्टी नेताओं को उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी थी, जिससे उनकी हालत और जीवित होने को लेकर कयास व अफवाहें खूब फैली थीं। इस बीच उनके समर्थकों ने जेल के बाहर प्रदर्शन किए और परिवार लगातार “प्रूफ ऑफ लाइफ” की मांग करता रहा।

उज़मा खानुम ने मीडिया से कहा कि इमरान खान की हालत अच्छी है, लेकिन ऐसी बंदिशें और व्यवहार “मानवाधिकारों” के खिलाफ है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें परिवार और वकील से मिलने दें तथा जेल में संवेदनशील देख-रेख हो।