भारतीय-अमेरिकी विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग बढ़ाने के टास्क फोर्स में भारत में जन्मी शिक्षाविद का नाम

By : hashtagu, Last Updated : April 17, 2023 | 11:17 am

   
न्यूयॉर्क, 17 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय मूल की शिक्षाविद नीली बेंदापुडी(blue bendapudi) को अमेरिका और भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच अनुसंधान और अकादमिक साझेदारी के विस्तार पर केंद्रित एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन यूनिवर्सिटीज(Association of American Universities) (एएयू) कार्य-बल के पांच सह-अध्यक्षों में शामिल किया गया है। पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बेंदापुडी जो पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी की अध्यक्ष हैं, कार्य-बल के लिए स्वभावत: उपयुक्त हैं। उच्च शिक्षा और व्यवसाय में एक नेता के रूप में उनका 30 साल का करियर है।