ईरान ने मोसाद के जासूस को दी फांसी!

ईरानी (Iran) सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि उसने सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को फांसी दे दी है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 16, 2023 / 03:18 PM IST

तेल अवीव, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। ईरानी (Iran) सरकार ने शनिवार को घोषणा की कि उसने सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को फांसी दे दी है।

जनसंपर्क विभाग ने एक बयान में कहा कि व्यक्ति वर्गीकृत क्लासिफाइड जानकारी एकत्र कर रहा था और व्यवस्था को बाधित करने के उद्देश्य से मोसाद को जानकारी प्रदान कर रहा था।

उसे शनिवार की सुबह ज़ाहेदान जेल में फाँसी दी गई।

ईरान बार-बार शिकायत करता रहा है कि मोसाद देश में सक्रिय है।

हाल ही में आईएएनएस के एक साक्षात्कार में मोसाद के अधिकारी मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) येर रविद ने कहा कि खुफिया सेवा ईरान के काफी अंदर तक थी।