इजराइल का ईरान पर बड़ा हमला: 6 एयरपोर्ट तबाह, 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर ध्वस्त

By : hashtagu, Last Updated : June 23, 2025 | 12:10 pm

तेहरान, ईरान: इजराइली सेना (Israel army) ने रविवार देर रात ईरान के छह प्रमुख एयरपोर्ट्स पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला किया। ये एयरपोर्ट्स मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल, शाहिद बख्तरी और तबरीज में स्थित हैं। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बयान जारी कर दावा किया कि इन हमलों में ईरान के 15 सैन्य विमान और हेलिकॉप्टर नष्ट किए गए हैं।

ड्रोन और मिसाइल हमलों के ज़रिए एयरपोर्ट्स की हवाई पट्टियों, भूमिगत बंकरों, एक ईंधन भरने वाले विमान और ईरान के F-14, F-5 और AH-1 जैसे लड़ाकू विमानों को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया है।

इस बीच ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए दावा किया है कि उसने अपने पश्चिमी इलाके खुर्रमाबाद में इजराइल का एक हर्मीस ड्रोन मार गिराया है। ईरानी मीडिया के मुताबिक यह ड्रोन हर्मीस मॉडल का था, जिसे सुबह गिराया गया। इजराइली सेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि ड्रोन मार गिराया गया है। इससे पहले पिछले सप्ताह इस्फहान में भी ईरान ने एक हर्मीस 900 UAV को मार गिराया था।

तेहरान के शाहरुद में स्थित बैलिस्टिक मिसाइल इंजन बनाने वाली फैक्ट्री पर भी इजराइल ने बीती रात हमला किया, जहां मिसाइल निर्माण से जुड़ी कई अहम मशीनें और उपकरण नष्ट हो गए। इसके अलावा इजराइली एयरफोर्स ने केरमानशाह और हमादान प्रांतों में भी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।

ईरानी सेना के नए प्रमुख मेजर जनरल अमीर हातामी ने अमेरिका को भी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अमेरिका ने ईरान के खिलाफ कोई अपराध किया है, तो उसे उसका जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने अतीत में जो भी गुनाह किए हैं, उन्हें जवाब मिला है और इस बार भी वही होगा।

इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में तनाव और अधिक बढ़ गया है और एक बड़े सैन्य टकराव की संभावना गहरा गई है।