“हमास नहीं होगा, हमास्‍तान नहीं होगा”: इजरायली पीएम नेतन्‍याहू का सीजफायर के बीच बड़ा बयान

By : dineshakula, Last Updated : July 2, 2025 | 9:45 pm

तेल अवीव। गाजा में जारी संघर्ष के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू (Netanyahu) ने बुधवार को एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा में “हमास नहीं रहेगा” और न ही “हमास्‍तान” की कोई संभावना होगी। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और अन्य देश युद्ध विराम और बंधक समझौते के लिए इजरायल और हमास पर दबाव बना रहे हैं।

नेतन्याहू ने ट्रांस-इजरायल पाइपलाइन से जुड़े एक कार्यक्रम में कहा, “हमास नहीं होगा। हमास्‍तान नहीं होगा। हम उस स्थिति में वापस नहीं जाएंगे। यह खत्म हो चुका है। हम अपने सभी बंधकों को रिहा करेंगे।” उनके इस बयान पर वहां मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

उन्होंने आगे कहा, “हम उन्हें जड़ से खत्म कर देंगे। हमारे पास अब एक बड़ा अवसर है, जिसे हम खोने नहीं देंगे। हम अपने दुश्मनों को हराएंगे और अपने भविष्य को सुरक्षित करेंगे – आर्थिक, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ऊर्जा के स्तर पर भी।”

इससे एक दिन पहले, अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि इजरायल गाजा में 60 दिनों के युद्ध विराम पर सहमत हो गया है, और उन्होंने हमास से अपील की कि वह इस समझौते को अपनाए ताकि हालात और न बिगड़ें। सीजफायर के बावजूद नेतन्‍याहू का यह बयान दिखाता है कि इजरायली सरकार युद्ध के बाद गाजा में हमास की कोई भूमिका नहीं देखना चाहती।