बाल-बाल बचे जापान के प्रधानमंत्री किशिदा

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा प्रान्त में साइकाजाकी बंदरगाह पर अपने भाषण से पहले एक स्मोक बम फेंके जाने के बाद बाल-बाल बच गए।

  • Written By:
  • Publish Date - April 15, 2023 / 09:59 AM IST

टोक्यो, 15 अप्रैल | जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा शनिवार को वाकायामा प्रान्त में साइकाजाकी बंदरगाह पर अपने भाषण से पहले एक स्मोक बम फेंके जाने के बाद बाल-बाल बच गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के मुताबिक किशिदा घटना के तुरंत बाद मौके से चली गए। क्योडो न्यूज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस ने स्मोक बम फेंकने वाले आरोपी को पकड़ लिया है।

प्रधानमंत्री वाकायामा नंबर 1 जिले के निचले सदन के उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे।

जुलाई 2022 में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधान मंत्री शिंजो आबे को गोली मारने के एक साल से भी कम समय बाद यह घटना हुई है। (आईएएनएस)