जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी की यॉट पर क्लोज तस्वीरें वायरल

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें पिछले महीने की हैं और पेरी की 24 मीटर लंबी यॉट पर ली गई हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - October 12, 2025 / 07:58 PM IST

सांताबारबरा, कैलिफोर्निया: कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और मशहूर अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) के अफेयर की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ निजी और क्लोज तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें वे कैलिफोर्निया के सांताबारबरा तट पर एक यॉट पर साथ समय बिताते नजर आ रहे हैं।

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें पिछले महीने की हैं और पेरी की 24 मीटर लंबी यॉट पर ली गई हैं। यॉट जब एक पब्लिक व्हेल-वॉचिंग बोट के पास पहुंची, तो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कैटी पेरी को उनके हाथ पर बने टैटू से पहचाना और देखा कि वे जस्टिन ट्रूडो के साथ हैं।

तस्वीरों में ट्रूडो और पेरी को बेहद करीब देखा गया है, और एक फोटो में वे एक-दूसरे को किस करते नजर आते हैं।

गौरतलब है कि ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी से 18 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया था। वहीं, कैटी पेरी का इस साल की शुरुआत में एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम से ब्रेकअप हो चुका है।

पेरी और ट्रूडो की डेटिंग की खबरें जुलाई 2025 से सामने आ रही हैं। तब दोनों को कनाडा के मॉन्ट्रियल शहर के एक रेस्त्रां ले वायलोन में डिनर करते देखा गया था। उस मुलाकात का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक टेबल पर आमने-सामने बातचीत करते दिखे थे।

अब यॉट पर इन नई तस्वीरों के सामने आने के बाद दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें और तेज हो गई हैं, हालांकि अभी तक न तो ट्रूडो और न ही पेरी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान आया है।