इमरान खान को गिरफ्तार करने इस्लामाबाद के लिए रवाना हुई लाहौर पुलिस

By : hashtagu, Last Updated : May 12, 2023 | 2:34 pm

इस्लामाबाद, 12 मई (आईएएनएस)| लाहौर पुलिस (Lahore Police) पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ दर्ज कई मामलों में गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गई है। डॉन न्यूज के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। पुलिस टीम का नेतृत्व उप महानिरीक्षक (इंवेस्टिगेशन) कर रहे हैं।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बताया गया है कि इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ मामलों की जांच कर रहे संयुक्त जांच दल ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट को सूचित किया है कि वह पीटीआई प्रमुख की गिरफ्तारी चाहता है। पीटीआई नेता सैयद जुल्फिकार बुखारी ने दावा किया है कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। कोर्ट फिलहाल अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इमरान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रही है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बुखारी ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब पुलिस गिरफ्तारी आदेश (पार्टी प्रमुख के लिए) लेकर अदालत पहुंची है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट में अल-कादिर मामले में इमरान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार की नमाज के कारण कुछ देर के लिए रोक दी गई। एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पूर्व प्रधान मंत्री की गिरफ्तारी को खारिज कर दिया था और इसे अमान्य और गैरकानूनी बताया था।

न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब और न्यायमूर्ति समन रफत इम्तियाज की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। इमरान (Imran Khan) के वकीलों ने चार याचिकाएं अलग से दायर की थीं, जिसमें इस्लामाबाद हाई कोर्ट से इमरान के खिलाफ सभी मामलों को एक साथ करने और अधिकारियों को उनके खिलाफ दर्ज मामलों का विवरण साझा करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था।

लगभग दो घंटे की देरी के बाद सुनवाई शुरू हुई और मीडिया ने खबर दी है कि अधिकारी अदालत कक्ष के बाहर सुरक्षा जांच कर रहे हैं। दूसरी ओर, जियो न्यूज ने बताया कि इमरान खान के समर्थन में नारे लगाए जाने के बाद जज कोर्ट से बाहर आ गए।