बस्तर फाइटर की पोस्टिंग जल्द! गृहमंत्री-पुलिस अफसरों की बैठक

By : madhukar dubey, Last Updated : May 12, 2023 | 2:56 pm

छत्तीसगढ़। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) ने आज पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने नक्सल उन्नमूलन नीति पर विस्तार से चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक इसके साथ ही उन्होंने नक्सलरोधी अभियान को मजबूत करने के लिए बस्तर फाइटर की पोस्टिंग (posting of bastar fighter) पर जोर दिया। इसके लिए क्या रणनीति होगी, उस उन्होेंने पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। इसके आलावा उन्होंने पुलिस विभाग के नए बजट पर भी चर्चा की। इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा, नक्सल ऑपरेशन आईजी ओपी पाल, प्रदीप गुप्ता सहित अन्य पुलिस के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि नक्सली मूवमेंट पर तगड़ा प्रहार होगा। यही कारण है कि गृहमंत्री ने बस्तर फाइटर पोस्टिंग की आवश्यकता जताई। इसके जल्द ही कार्यवाही शुरू होने की संभावना है। मिलाजुलाकर प्रदेश की कानून व्यवस्था और नक्सली मूवमेंट को रोकने के लिए रणनीति बनाने पर विचार-विमर्श हुआ।

यह भी पढ़ें mahadev app: 2 करोड़ IPL सट्टे का भंडाफोड़! 3 गिरफ्तार

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)