सोल, 31 मई (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया (North Korea) ने बुधवार को कहा कि सैन्य जासूसी उपग्रह (Spy Satellite) ले जा रहा रॉकेट इंजन की समस्या के कारण पीत सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि ऐसे में देश निकट भविष्य में अपना दूसरा प्रक्षेपण करने की योजना बना रहा है। योनहाप समाचार एजेंसी ने कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) का हवाला देते हुए बताया कि पहले चरण के अलग होने के बाद जासूसी उपग्रह को ले जाने वाला रॉकेट इंजन की समस्या के कारण समुद्र में गिर गया।
केसीएनए ने कहा कि उत्तर कोरिया की सरकार द्वारा संचालित अंतरिक्ष विकास एजेंसी कारणों की जांच करेगी और निकटतम भविष्य में दूसरा उपग्रह लॉन्च करने की योजना बनाएगी।