कोलंबिया में बट लिफ्ट सर्जरी के एक हफ्ते बाद न्यूयॉर्क की महिला पुलिस अफसर की मौत, पति ने की जांच की मांग

“मेरी पत्नी सर्जरी से पहले बिल्कुल ठीक थी। मरने से एक दिन पहले भी उसने परिवार से बात की थी और कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रही है।”

  • Written By:
  • Publish Date - October 27, 2025 / 05:24 PM IST

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) की 40 वर्षीय डिटेक्टिव और तीन बच्चों की मां एलिशिया स्टोन की कोलंबिया में कॉस्मेटिक सर्जरी के एक सप्ताह बाद मौत हो गई। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, एलिशिया 16 अक्टूबर को लिपोसक्शन और बट लिफ्ट (ग्लूटियल फैट ट्रांसफर) सर्जरी के लिए कोलंबिया गई थीं।

घटना के एक हफ्ते बाद, उन्हें होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में पाया गया और तुरंत Fundación Valle del Lili अस्पताल ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण “अनस्पेसिफाइड कार्डियक अरेस्ट” यानी अस्पष्ट हृदयगति रुकना बताया गया है।

पति बोले – “कुछ तो गड़बड़ है”

एलिशिया के पति माइकल स्टोन ने इस मामले की पूरी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा,

“डॉक्टर ने मुझे सिर्फ इतना बताया कि आपकी पत्नी की मौत हो गई है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं दी। कुछ तो सही नहीं लग रहा।”

उन्होंने आगे कहा,

“मेरी पत्नी सर्जरी से पहले बिल्कुल ठीक थी। मरने से एक दिन पहले भी उसने परिवार से बात की थी और कहा था कि वह अच्छा महसूस कर रही है।”

पोस्ट-ऑपरेशन में ले रही थीं दवाएं

सर्जरी के बाद एलिशिया को एंटीकोएगुलेंट्स (खून पतला करने वाली दवाएं) और पेनकिलर्स दी जा रही थीं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद होटल में रिकवरी के लिए शिफ्ट किया गया था। वहीं उनकी हालत अचानक बिगड़ गई।

NYPD में 13 साल की सेवा

एलिशिया स्टोन ने NYPD के इंटरनल अफेयर्स ब्यूरो में 13 वर्षों तक सेवा की थी। उनकी अचानक हुई मौत से विभाग और परिवार दोनों सदमे में हैं। माइकल स्टोन अब पोस्टमार्टम और विस्तृत जांच की मांग कर रहे हैं ताकि असली वजह सामने आ सके।