ईरान में अब नए नेतृत्व की जरूरत, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा बयान

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों से चला आ रहा यह शासन आम नागरिकों के अधिकारों को दबा रहा है।

  • Written By:
  • Publish Date - January 18, 2026 / 02:00 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान (Iran) में अब नए नेतृत्व (new leadership) की तलाश करने का समय आ गया है। ट्रंप ने ईरान के मौजूदा शासन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि देश लंबे समय से दमन (repression) और हिंसा (violence) के रास्ते पर चल रहा है और मौजूदा नेतृत्व जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है।

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों से चला आ रहा यह शासन आम नागरिकों के अधिकारों को दबा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में विरोध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है और हजारों लोग इसकी कीमत जान गंवाकर चुका चुके हैं।

ट्रंप ने कहा कि ईरान की सरकार डर के माहौल में शासन कर रही है और सम्मान (respect) व बेहतर प्रशासन (governance) देने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरानी जनता बेहतर भविष्य चाहती है और इसके लिए बदलाव जरूरी है।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान में राजनीतिक अस्थिरता, विरोध प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका और ईरान के रिश्तों में पहले से ही तनाव बना हुआ है और ट्रंप के इस बयान से दोनों देशों के बीच बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।