मुंबई: बॉलीवुड एवं टीवी की ‘कांटा लगा गर्ल’ और बिग बॉस 13 फेम शेफाली जरीवाला (Shefali jariwala) का 27 जून की रात मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित किया। आगे पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया और प्रारंभिक रिपोर्ट में दो बार पोस्टमॉर्टम होने की जानकारी सामने आई है ।
मुंबई पुलिस एवं फोरेंसिक टीम ने उनके अंधेरी स्थित घर पर छापे मारकर जांच शुरू कर दी है। उनके पति, अभिनेता पराग त्यागी समेत चारे व्यक्तियों के बयान दर्ज किए गए हैं, इनमें मेड और कुक भी शामिल हैंशेफाली की उम्र मात्र 42 वर्ष थी। वे 2002 के सुपर‑हिट म्यूज़िक वीडियो ‘कांटा लगा’ से रातोंरात पहचान बना चुकी थीं।
बिग बॉस 13 में Wild Card कंटेस्टेंट के रूप में उनकी वापसी ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया थाउनके निधन की खबर से इंडस्ट्री और फैन्स में शोक की लहर दौड़ गई है।
उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया ओशिवारा श्मशान घाट पर की गई, जहां मीडिया से पराग त्यागी ने कहा: “मजाक या ड्रामा मत कीजिएगा, मेरी परी के लिए प्रे करिएगा।
वह जहां भी रहे, शांति से रहें”शेफाली लंबे समय से मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थीं, जिसे उन्होंने योग और नियमित एक्सरसाइज से नियंत्रित रखा था। हालांकि हाल ही में वे एंटी-एजिंग एक्सपर्ट के परामर्श में थीं, लेकिन मृत्यू के कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होंगे ।
एक्टिंग कैरियर के दौरान उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘हुडुगारू’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे टीवी शो किए ।