नीजर के अपदस्थ राष्ट्रपति ने की भागने की कोशिश : सैन्य जुंटा

नीजर की सैन्य जुंटा जिन्होंने जुलाई में तख्तापलट के बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया था, ने कहा कि अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम..................

  • Written By:
  • Updated On - October 20, 2023 / 12:22 PM IST

नियामी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। नीजर की सैन्य जुंटा (Military junta of niger) , जिन्होंने जुलाई में तख्तापलट के बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया था, ने कहा कि अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम (President Mohammed Bazoum) ने अपने परिवार, रसोइयों और सुरक्षा के साथ हिरासत से भागने की कोशिश की।

  • बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकारी टीवी पर एक संबोधन में सैन्य प्रवक्ता अमादौ अब्द्रमाने ने कहा कि भागने का प्रयास गुरुवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। उन्होंने कहा, “अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद बजौम और उनके परिवार, उनके दो रसोइयों और उनके सुरक्षाकर्मी ने हिरासत से भागने की कोशिश की।”

अब्द्रामने के अनुसार, बजौम ने राजधानी नियामी के बाहरी इलाके में एक ठिकाने पर भागने की योजना बनाई थी और बाद में एक विदेशी हेलीकॉप्टर पर सवार होकर नाइजीरिया की ओर उड़ान भरने की योजना बनाई थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बजौम के प्रयास को “गैर-जिम्मेदाराना रवैया” बताया। 26 जुलाई को उनके राष्ट्रपति गार्ड के सदस्यों द्वारा तख्तापलट करने के बाद से अपदस्थ राष्ट्रपति घर में नजरबंद हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि बजौम अपने असफल प्रयास के बाद वर्तमान में कहां हैं।