15 साल के उमर शाह का हार्ट अटैक से निधन, पाकिस्तान शोक में
By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 12:29 pm
Umer Shah: पाकिस्तान के मशहूर बाल कलाकार उमर शाह का महज 15 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह दुखद खबर सोमवार सुबह उनके गृहनगर डेरा इस्माइल खान से सामने आई। उमर के निधन से पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं।
परिवार और मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, उमर को उल्टियां हो रही थीं जिसके बाद उनके फेफड़ों में पानी चला गया। इसी कारण उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया और अचानक कार्डियक अरेस्ट से उनकी मौत हो गई। कुछ रिपोर्टों में यह भी बताया गया कि कुछ दिन पहले उनके घर में जहरीले सांप की मौजूदगी देखी गई थी लेकिन उसका इस घटना से सीधा संबंध अब तक साबित नहीं हुआ है।
उमर के बड़े भाई अहमद शाह ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा कि उनका छोटा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। उन्होंने लोगों से दुआओं की अपील की और कहा कि हमारा चमकता सितारा अल्लाह के पास लौट गया है।
यह परिवार के लिए दूसरा बड़ा झटका है। इससे पहले नवंबर 2023 में उमर और अहमद की छोटी बहन आयशा का भी निधन हो गया था।
उमर शाह अपने मासूमियत भरे अंदाज और प्यारी मुस्कान के लिए सोशल मीडिया और टेलीविजन पर बेहद लोकप्रिय थे। वह अपने भाई अहमद शाह के साथ ‘जीतो पाकिस्तान’ और ‘शान-ए-रमज़ान’ जैसे टीवी शोज़ में नजर आते थे। दोनों भाई बहनों की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते थे। खासतौर पर ‘पीछे तो देखो’ वाला वायरल वीडियो उन्हें सोशल मीडिया का स्टार बना गया था।
उमर की मौत ने पाकिस्तान के साथ साथ भारत और अन्य देशों में भी उनके फैन्स को गमगीन कर दिया है।
View this post on Instagram




