नेपाल में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, 68 यात्री थे सवार; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेपाल (Nepal) के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गया. बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

  • Written By:
  • Updated On - January 15, 2023 / 01:45 PM IST

Nepal Plane Accident: नेपाल (Nepal) के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त (accident) हो गया. बचाव कार्य जारी है और फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि यति एयरलाइंस के विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि विमान में कुल 68 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. विमान पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. हादसे के बाद विमान में आग लग गई. मौके का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा दमकल विभाग को आग बुझाते देखा जा सकता है. इलाके में धूल और धुंआ का गुबार भी साफ दिखाई दे रहा है.